बांदा के तीन युवकों की महोबा में दुर्घटना में मौत, तीन घायल कानपुर रेफर
बांदा के तीन युवकों की महोबा में दुर्घटना में मौत, तीन घायल कानपुर रेफर

बांदा के तीन युवकों की महोबा में दुर्घटना में मौत, तीन घायल कानपुर रेफर

बांदा, 25 जुलाई (हि.स.)। बांदा से महोबा की ओर जा रही तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, जिसमें मौके पर दो की मौत और बाकी चार घायल हो गये। घायलों में से एक की और मौत की खबर महोबा जिला अस्पताल से आई है। जबकि तीन घायलों में दो को को कानपुर रेफर कर दिया गया है। दोनों की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। बांदा शहर के छह युवक कार में सवार होकर महोबा की तरफ जा रहे थे। गाड़ी की रफ्तार बहुत तेज थी जिससे अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिससे मौके पर दो युवकों की मौत हो गई और 4 घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें इलाज के लिए कानपुर भेजा गया है। शहर के कैलाशपुरी मोहल्ला निवासी सचिन अवस्थी, रामाशीष बाजपेई, अमित दीक्षित, जारूल मिस्त्री व कटरा निवासी विपिन दुबे इत्यादि युवक कार में सवार होकर महोबा की तरफ जा रहे थे। बताते हैं कि कार की रफ्तार बहुत तेज थी जिससे महोबा के थाना श्रीनगर के पास बर्रा गांव में कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई और दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इलाकाई पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जिन्हें बाद में इलाज के लिए कानपुर रेफर कर दिया गया। घटना के दौरान कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई थी जिससे कार में सवार सभी युवक कार में फंस गए थे। जेसीबी बुलाकर कार को काटकर उसमें फंसे लोगों को बाहर निकाला गया है। घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in