banda-bjp-candidates-will-file-nomination-on-saturday
banda-bjp-candidates-will-file-nomination-on-saturday

बांदा : भाजपा प्रत्याशी शनिवार को करेंगे नामांकन

बांदा, 16 अप्रैल (हि.स.)। जिला पंचायत चुनाव में जहां भाजपा, बसपा और सपा ने अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। वहीं कांग्रेस प्रत्याशियों के चयन में पिछड़ गई। शुक्रवार को कांग्रेस द्वारा प्रत्याशियों की घोषणा की गई, भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को नामांकन कराए जाने की घोषणा की है। बताते चलें कि कांग्रेस द्वारा जिला पंचायत में पहले से ही दावेदारी की जा रही है। इसके लिए गांव गांव जनसंपर्क ही किया जा रहा है। लेकिन अन्य दलों की अपेक्षा कांग्रेस प्रत्याशियों के चयन करने में पिछड़ गई। नामांकन शनिवार को शुरू होने जा रहा है। पार्टी ने आज प्रत्याशियों की घोषणा की है। प्रत्याशियों की सूची कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित ने जारी करते हुए बताया है कि कमासिन प्रथम से केदार कुशवाहा, कमासिन द्वितीय सुरेश यादव, बबेरू प्रथम शिवचरण कुशवाहा, बबेरू द्वितीय इंद्रपाल यादव, बबेरू तृतीय अमित सिंह पटेल, बबेरू चतुर्थ भैया लाल पटेल, बबेरू पंचम अरुण साहू, बड़ोखर खुर्द द्वितीय कृष्ण साहू, बड़ोखर खुर्द रशीद अहमद, महुआ द्वितीय राममिलन वर्मा, महुआ तृतीय कमलेश कुमार खंगार, महुआ चतुर्थ सुमन, नरैनी प्रथम सद्धाम खां, नरैनी द्वितीय शिवदेवी भारती, नरैनी चतुर्थ शीतल खेंगर, नरैनी पंचम ललिता देवी प्रजापति, बिसंडा प्रथम शिवाकांत मिश्रा, बिसंडा द्वितीय रामनरेश सविता, बिसंडा तृतीय विवेक द्धिवेदी, बिसंडा चतुर्थ रामफूल अनुरागी, बड़ोखर खुर्द तृतीय मोनिस खान शामिल हैं। उधर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अंतर्गत भाजपा द्वारा अधिकृत जिला पंचायत सदस्य के उम्मीदवार 17 अप्रैल को एक साथ जिला मुख्यालय में नामांकन करेंगे। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी ने बताया कि संगठन के निर्देशानुसार शनिवार को 11 बजे दिन में भाजपा समर्थित सभी जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी वृंदावन गार्डन में एकत्रित होंगे। कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सभी प्रत्याशियों से मात्र दो वाहनों के साथ अपने समर्थक लाने को कहा गया। नामांकन के दौरान पार्टी के सांसद, विधायक व अन्य जन प्रतिनिधियों के साथ साथ पूर्व जिलाध्यक्ष, वर्तमान जिला पदाधिकारी, मंडल प्रभारी, मंडल अध्यक्ष सहित अपेक्षित पदाधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in