banda-208-corona-infected-infection-also-in-medical-college-hostel
banda-208-corona-infected-infection-also-in-medical-college-hostel

बांदा : मिले 208 कोरोना संक्रमित, मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में भी संक्रमण

बांदा, 30 अप्रैल (हि.स.)। जनपद में वैश्विक महामारी कोरोना लगातार बढ़ती जा रही है, जिसके संक्रमण से लोग बीमार होकर कोविड-19 अस्पताल पहुंच रहें है। वहीं बड़ी संख्या में लोग स्वस्थ भी हो रहे है। आज 208 संक्रमित व्यक्ति पाए गए हैं। जिससे संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 8205 हो गई है। इस बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनडी शर्मा ने बताया कि शुक्रवार की रिपोर्ट में 208 नए व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए कोविड-19 अस्पताल में भेजा गया। उन्होंने कहा कि फिलहाल अभी स्थिति गंभीर बनी हुई है, इसलिए हर व्यक्ति को सावधान रहने की जरूरत है। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें।मास्क का इस्तेमाल करें। आज की रिपोर्ट में जहां जीआरपीएफ के दो जवान संक्रमित हुए हैं।वही मेडिकल कॉलेज में भी कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। यहां एक डॉक्टर समेत आधा दर्जन से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित पाए गए हैं।साथ ही सीनियर ब्यॉज हॉस्टल में एक छात्र संक्रमित हुआ है। इसी तरह जिले के कई सीएचसी और पीएचसी में संक्रमण फैल गया। उधर, शहर के हॉटस्पॉट इलाके में कई कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाए गए हैं। इधर ग्रामीण क्षेत्रों में पनगरा में आधा दर्जन, सर्वाधिक महुआ में 22 व्यक्ति संक्रमित हुए हैं। बिसंडा में एक डॉक्टर समेत 21 व्यक्ति संक्रमित हुए है। नरैनी में 11 लोग संक्रमित हुए है। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in