Banda: 12 trucks seized in illegal sand mining
Banda: 12 trucks seized in illegal sand mining

बांदा : बालू के अवैध खनन में 12 ट्रक सीज

बांदा, 09 जनवरी (हि.स.)। जनपद में अवैध खनन, परिवहन एवं ओवरलोडिंग के विरुद्ध जिलाधिकारी के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत बीती रात एक दर्जन ट्रक अवैध बालू खनन में पकड़े गए हैं जिन्हें पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि खान अधिकारी ने ग्राम बेंदा खादर के खंड संख्या 1 में छापा मारा जहां एक दर्जन ट्रक बिना वैध परिवहन प्रपत्र के पकड़े गए। उक्त खनन पट्टे की जांच करने पर खनन पट्टा क्षेत्र के बाहर लगभग 1935 घन मीटर बालू का अवैध खनन पाया गया। इस संबंध में वांछित वाहनों के साथ-साथ पट्टा धारक के विरुद्ध भी विधिक कार्रवाई की जाएगी। पकड़े गए ट्रकों को चौकी प्रभारी बेंदा घाट के सुपुर्द कर दिया गया है। बताते चलें कि, इस खदान में अवैध खनन की लगातार शिकायतें मिल रही हैं यह खदान सरोज बिल्डकॉन के नाम से चल रही है। इसी तरह कुछ दिन पहले खनिज विभाग ने कनवारा खदान में छापा मारकर दर्जनों ट्रक पकड़ कर सीज कर दिया था। यह खदान दलजीत सिंह की बताई जाती है। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in