ballia-the-role-of-independents-is-crucial-in-the-election-of-the-district-panchayat-president
ballia-the-role-of-independents-is-crucial-in-the-election-of-the-district-panchayat-president

बलिया : जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में निर्दलियों की भूमिका अहम

बलिया, 06 मई (हि.स.)। जिला पंचायत के वार्डों का चुनाव खत्म होने के बाद बोर्ड अध्यक्ष कौन होगा, जिले में यह चर्चा शुरू हो गई है। ये और बात है कि अधिक संख्या में निर्दलियों के चुनाव जीतने से राजनैतिक दलों को अपना बोर्ड अध्यक्ष बनवाने में खासी मशक्कत करनी पड़ेगी। जिले में 58 वार्डों के लिए हुए चुनाव में सत्ताधारी दल भाजपा समेत तमाम राजनैतिक दलों ने अपने समर्थन से उम्मीदवार उतारे थे। इसमें सबसे अधिक बीस सीटों पर निर्दलियों ने बाजी मारकर जिला पंचायत अध्यक्ष के चयन में अपनी भूमिका को महत्वपूर्ण बना दिया है। देखना दिलचस्प होगा कि महज सात सीटों पर जीत हासिल करने वाली भाजपा बोर्ड अध्यक्ष के लिए कौन सा दांव चलती है। वहीं 12 सीटों पर अपने समर्थन से वार्ड मेम्बर जितवाने में सफल हुई समाजवादी पार्टी के भी मुश्किलें कम नहीं हैं। भासपा के समर्थन से जीते करीब दस जिला पंचायत सदस्य व 20 निर्दलियों पर सबकी निगाहें टिकी हैं। बसपा व कांग्रेस के भी समर्थित उम्मीदवार कई सीटों पर जीते हैं जो बोर्ड अध्यक्ष के चुनाव में अहम साबित होंगे। सबसे बड़ा सवाल यह है कि भाजपा व सपा किसे अपना उम्मीदवार बनाती है। क्योंकि सपा के वरिष्ठ नेता व नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी के पुत्र रंजीत चौधरी जिला पंचायत सदस्य का चुनाव हार चुके हैं। जिन्हें अध्यक्ष पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व वर्तमान में सपा जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव अपनी पत्नी रंजू यादव को चुनाव जिताने में सफल हुए हैं। अब उन पर भी निगाहें हैं। वहीं, बसपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी ने भी अपने बेटे आनंद चौधरी को चुनाव जिताकर एक तरह से अध्यक्ष पद की दावेदारी ठोक दी है। हालांकि बसपा के पर्याप्त उम्मीदवारों के जीत कर नहीं आने से उनके सामने भी मुश्किलें होंगी। जबकि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष देवेन्द्र यादव भी चुनाव हार गए हैं। अन्य दलों के बीच यह चर्चा है कि अब भाजपा किसे अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार घोषित करती है। ऐसे में निर्दलियों पर ही पूरा दारोमदार रहेगा। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in