Ballia: English medium government school found closed under DM's inspection, instructions for action on teachers
Ballia: English medium government school found closed under DM's inspection, instructions for action on teachers

बलिया : डीएम के निरीक्षण में बंद मिला अंग्रेजी मीडियम सरकारी स्कूल, शिक्षकों पर कार्रवाई के निर्देश

-जिलाधिकारी ने विद्यालय के सभी शिक्षकों पर कार्रवाई के दिए निर्देश बलिया, 29 दिसम्बर (हि. स.)। जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने मंगलवार को बेरूआरबारी शिक्षा क्षेत्र के अंग्रजी माध्यम प्राइमरी स्कूल मैरीटार का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय में ताला लटका देख उन्होंने मौके से ही बेसिक शिक्षा अधिकारी को फोन लगाया और अनुपस्थित सभी स्टाफ पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। डीएम ने अंग्रेजी मीडियम सरकारी स्कूल के आसपास के लोगों से विद्यालय सम्बंधी अन्य जानकारियां भी ली। मौके पर मौजूद लोगों ने भी आम तौर पर किसी न किसी स्टाफ के गैरहाजिर रहने की ही बात कही। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि गैरहाजिर स्टाफ पर कार्रवाई जरूर होगी। इस तरह ताला बंद होने की वजह से विद्यालय का निरीक्षण नहीं हो सका और जिलाधिकारी को बाहर से ही वापस लौट गए। वहीं पास में स्थित कन्या उच्च विद्यालय की जर्जर पड़ी बिल्डिंग के बारे में ग्रामीणों से जानकारी ली तो बताया गया कि वहां से दो-तीन स्टाफ का वेतन निकलता है, लेकिन वह विद्यालय उच्च प्राथमिक विद्यालय मैरीटार में कम्पोजिट हो गया है। आसपास के अन्य विद्यालयों में पठन-पाठन से जुड़ी जानकारी लेने के बाद जिलाधिकारी ने वहां से निकल गए। इस दौरान उनके साथ डिप्टी कलेक्टर सर्वेश यादव साथ थे। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in