ballia-employees-disappointed-with-budget-farmers-hopeful
ballia-employees-disappointed-with-budget-farmers-hopeful

बलिया : बजट से कर्मचारी निराश, किसान आशान्वित

बलिया, 01 फरवरी (हि. स.)। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा सोमवार को संसद में प्रस्तुत आम बजट से कर्मचारी जहां निराश नजर आए वहीं किसान आशान्वित दिखे। 'हिन्दुस्थान समाचार' ने जिले के लोगों से बजट पर उनकी प्रतिक्रिया जानी। शिक्षक नेता धीरज राय ने कहा कि आम बजट को एक सामान्य बजट कहा जा सकता है। जिसमें वेतन भोगी कर्मचारियों एवं मध्यम वर्ग को कोई राहत नहीं दी गई है। टैक्स स्लैब में कोई परिवर्तन नहीं किया जाना सरकार की कर्मचारी व मध्यम वर्गीय विरोधी चेहरा उजागर हुआ है। कहा कि निश्चित आय वाले विनियोक्ता वर्ग को कोई राहत नहीं दी गई है। वहीं पेंशनरों को आंतरिक राहत की बात कही गई है। पब्लिक सेक्टर की परिसंपत्ति मुद्रीकरण कानून द्वारा उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने एवं सामान्य जनमानस के हितों के लिए स्थापित पब्लिक सेक्टर को निजी हाथों में सौंपने का मार्ग प्रशस्त हुआ है आपदा काल में सकल घरेलू उत्पाद को मजबूत बनाने व मध्यम वर्ग की क्रय शक्ति को और सुदृढ़ बनाने के लिए टैक्स स्लैब में लाभकारी परिवर्तन अति आवश्यक था। ऐसा न होने से वेतनभोगी और मध्यम वर्ग को निराशा हाथ लगी है। इस बजट से वर्तमान सरकार का निश्चित आय वाले विनियोक्ता वर्ग व कर्मचारी विरोधी चेहरा उजागर हुआ है। वहीं, बुजुर्ग किसान तेजबहादुर राय ने कहा कि कृषि के लिए पेट्रोल और डीजल पर सेस लगाना सरकार का स्वागत योग्य कदम है। इस बजट से कृषि क्षेत्र को संजीवनी मिलेगी। सिंचाई और अन्य बुनियादी सुविधाओं के विकास में मदद मिलेगी। दौलतपुर निवासी युवा किसान संतोष सिंह ने कहा कि नए आम बजट से कृषि क्षेत्र में सुधार तेज होंगे। खुशी है कि सरकार ने खेती-किसानी के लिए नए-नए कदमों की घोषणा की है। हालांकि, सरकार को कृषि क्षेत्र के लिए और भी अधिक धन की व्यवस्था करनी चाहिए थी। किसान नेता अखिलेश सिंह कहा कि सरकार ने आम बजट में किसानों के लिए कई सराहनीय कदम उठाए हैं। पेट्रोल और डीजल पर सेस से होने वाला फायदा कृषि क्षेत्र को मजबूत करेगा। जबकि करम्मर निवासी उद्यमी राजीव सिंह ने कहा कि इस बार का आम बजट उद्यमियों के हित में नहीं है। घटती आमदनी से उद्यमी परेशान हैं। जबकि उनकी इस समस्या का हल इस बजट में नहीं है। सरकार ने सिर्फ बड़े पूंजीपतियों के लिए बजट बनाया है। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in