bakiu-withdrew-his-decision-to-oppose-the-chief-minister
bakiu-withdrew-his-decision-to-oppose-the-chief-minister

भाकियू ने वापस लिया मुख्यमंत्री के विरोध का निर्णय

-जिलाधिकारी से वार्ता के बाद नरेश टिकैत ने कहा- यह राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है, इसलिए विरोध का निर्णय लिया वापस मुजफ्फरनगर, 16 मई (हि.स.)। भारतीय किसान यूनियन ने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनपद आगमन पर विरोध करने का निर्णय वापस ले लिया है। रविवार को जिलाधिकारी के साथ वार्ता के बाद भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत ने इस निर्णय की वापसी का ऐलान किया। मुख्यमंत्री योगी कल मुजफ्फरनगर और सहारनपुर जनपद का दौरा करके कोरोना नियंत्रण की तैयारियों को परखेंगे। भारतीय किसान यूनियन ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए सोमवार को मुख्यमंत्री का हेलीकाॅप्टर नहीं उतरने देने का ऐलान किया था। इसके बाद जिला प्रशासन सक्रिय हो गया और भाकियू नेताओं से बातचीत की जाने लगी। रविवार को डीएम आवास पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव की भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत, प्रेस प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक, मंडल महासचिव राजू अहलावत, जिलाध्यक्ष धीरेंद्र लाटियान से साथ वार्ता हुई। वार्ता में भाकियू नेताओं को बताया गया कि मुख्यमंत्री का सोमवार को कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है। वे कोविड-19 नियंत्रण के प्रबंध की समीक्षा के लिए आ रहे हैं। इसके बाद भाकियू नेता नरेश टिकैत ने सोमवार को प्रस्तावित मुख्यमंत्री के विरोध का निर्णय वापस लेने का ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि वह जिला प्रशासन के साथ है। वे व्यवस्था निरीक्षण के लिए आ रहे हैं। मुख्यमंत्री का स्वागत है। इसके साथ ही महावीर चौक स्थित भाकियू कार्यालय पर होने वाली पदाधिकारियों की बैठक भी स्थगित कर दी गई है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस समय प्रदेश के विभिन्न जिलों का दौरान करके कोरोना नियंत्रण के प्रबंध की समीक्षा कर रहे हैं। रविवार को मुख्यमंत्री ने मेरठ, गाजियाबाद और नोएडा का दौरा किया। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in