bahraich-a-fire-broke-out-in-the-village-due-to-unknown-reasons-12-houses-burnt
bahraich-a-fire-broke-out-in-the-village-due-to-unknown-reasons-12-houses-burnt

बहराइच : अज्ञात कारणों से गांव में लगी आग, 12 घर जले

- लाखों रुपये का सामान जलकर राख, राहत का प्रशासन ने दिया भरोसा बहराइच, 03 मार्च (हि.स.)। पबेरनपुरवा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग की चपेट में आकर 12 घर जलकर स्वाहा हो गये। इस अग्निकांड में गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। कई परिवार बेघर हो गए। सूचना पर पहुंचे जिला प्रशासन के अधिकारियों ने राहत पहुंंचाने का आश्वासन दिया है। कैसरगंज तहसील के पबेरनपुरवा गांव निवासी सहजराम के फूस के मकान में अज्ञात कारणों से बुधवार दोपहर अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरे गांव में फैल गई। आग की लपट इतनी भयावह थी कि गांव के गुल्लू, बजरंगी, फेरे, कैलाश, छोटेलाल, सहजराम, लल्लू नकछेद, माधव, देशराज समेत 12 से अधिक लोगों के घर जलकर राख हो गए। अग्निकांड मे गुल्लू की भैंस भी बुरी तरह झुलस गई। गांव निवासी बजरंगी का आठ हजार रुपये नगद और अनाज, कपड़े जलकर राख हो गए। इस अग्निकांड की घटना में दस लाख रुपये से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। क्षेत्रीय लेखपाल विजय कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण कर अग्निकांड से हुए नुकसान का आकलन व उसकी रिपोर्ट तैयार करके तहसील प्रशासन को भेजा। तहसीलदार शिव प्रसाद ने बताया कि पीड़ितों को शीघ्र ही आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। हर साल में पीड़ितों को मदद दी जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/राहुल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in