baghpat-farmer-shot-dead-in-jiwana-accused-arrested
baghpat-farmer-shot-dead-in-jiwana-accused-arrested

बागपत : जिवाना में किसान की गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

बागपत, 10 जून(हि.स.)। जिले के रमाला थाना क्षेत्र के जिवाना गांव में गुरुवार की देर शाम एक किसान की खेत में गोली मारकर हत्या कर दी गई। किसान का भाई खेत में पहुंचा तो भाई का शव पड़ा देख परिजनों को घटना की सूचना दी। मौके पर परिजन पहुंचे तो कोहराम मच गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस ने मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। जिवाना गांव निवासी 40 वर्षीय रणबीर उर्फ भूरा पुत्र जैनपाल ने गांव में ही शौबीर पुत्र इंद्रपाल की लगभग 18 बीघा कृषि भूमि ठेके पर ले रखी है। बराबर में ही राजकुमार पुत्र बिशंबर का खेत लगा हुआ है। दोनों के बीच दो दिन से मेढ़ की घास-फूंस को लेकर विवाद चल रहा था। रणबीर के भाई राहुल ने बताया कि राजकुमार मेढ़ की घास-फूंस काटकर रणबीर के खेत में फेंक देता था, जिसका उसका भाई विरोध करता था। इसी बात को लेकर गुरुवार की सुबह भी राजकुमार ने उसके भाई के साथ झगड़ा किया था। राहुल ने बताया कि शाम लगभग चार-पांच बजे के बीच उसका भाई रणबीर खेत में ईंख की खुदाई करने गया था। वह लगभग एक घंटा बाद खेत में पहुंचा तो उसके भाई का शव खेत में पड़ा हुआ था। उसके सीने में गोली लगी हुई थी। उसने घटना की जानकारी परिजन को दी, जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे। उधर, शव को देखकर रणबीर की पत्नी कुंतलेश का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटना की जानकारी लेकर शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ आलोक सिंह, एएसपी मनीष कुमार और एसपी अभिषेक सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। इस मामले में एसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि रणबीर की हत्या का आरोप खेत के पड़ोसी राजकुमार और उसके बेटे विशु पर लगा है। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुख्य आरोपित राजकुमार को गांव से गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके बेटे की तलाश की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/ गौरव साहनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in