baghpat-enrollment-at-six-block-headquarters-including-collectorate-on-07-and-08-april
baghpat-enrollment-at-six-block-headquarters-including-collectorate-on-07-and-08-april

बागपत : कलक्ट्रेट सहित छह ब्लाक मुख्यालयों पर नामांकन 07 व 08 अप्रैल को

बागपत, 02 अप्रैल (हि.स.)। जिला में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन के दौरान नामांकन स्थलों में भीड़ रोकने के नाम पर पुलिस की मनमानी नहीं चलेगी। उम्मीदवार 07 व 08 अप्रैल को कलक्ट्रेट सहित छह ब्लाक मुख्यालयों पर नामांकन करेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने बागपत समेत सभी जिलों के जिलाधिकारियों को आदेश दिया है कि भीड़ रोकने की आड़ में ऐसे किसी व्यक्ति को प्रवेश करने से नहीं रोकेंगे, जो नामांकन करने आया हो। इसके जवाब में एडीएम अमित कुमार सिंह ने कहा कि भीड़ जमा नहीं होने देंगे, लेकिन किसी को नामांकन करने से वंचित नहीं करेंगे। अपर निर्वाचन आयुक्त वेद प्रकाश ने डीएम व एसपी को भेजे पत्र में कहा कि नामांकन स्थल से 200 मीटर दूर जुलूस या भीड़ रोकी जाएगी। नामांकन स्थल पर उम्मीदवार, चुनाव एजेंट, प्रस्तावक और सहायतार्थ एक अन्य व्यक्ति को प्रवेश दिया जाएगा। नामांकन की जांच व चुनाव चिन्ह आवंटन के समय उम्मीदवार और एक सहायक को अंदर जाने की अनुमति होगी। नामांकन स्थल परिसर में हथियार लेकर आने पर रोक रहेगी। उन्होंने बताया कि बागपत में कलक्ट्रेट सहित छह ब्लाक मुख्यालयों पर 07 और 08 अप्रैल को नामांकन होंगे। वहीं, उम्मीदवारों भीड़ न लाने को अपील की। उन्होंन कहा कि धारा 144 के उल्लंघन पर कार्रवाई होगी। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in