baghpat-bus-collided-with-motorcycle-uncle-and-nephew-died
baghpat-bus-collided-with-motorcycle-uncle-and-nephew-died

बागपत : बस ने मोटरसाइकिल में मारी टक्कर, चाचा-भतीजे की मौत

बागपत, 06 मार्च (हि.स.)। दिल्ली-सहारनपुर हाईवे स्थित जिवाना टोल प्लाजा के पास शनिवार की देर शाम अनुबंधित बस ने मोटर साइकिल सवार चाचा-भतीजे को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की घटनास्थल पर मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जिवाना गांव में रहने वाले 55 वर्षीय मुकुल और 43 वर्षीय प्रहलाद कुनबे में चाचा-भतीजे लगते थे। दोनों के खेत हाईवे पार हैं। देर शाम दोनों को सूचना मिली कि उनके खेतों में गोवंश घुसे हुए हैं, जिसके बाद दोनों लोग मोटर साइकिल से खेत की ओर चल दिए। टोल प्लाजा के पास जैसे ही हाईवे पार कर रहे थे तो बड़ौत की ओर से आई तेज रफ्तार से आई अनुबंधित बस ने मोटर साइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही मोटर साइकिल के साथ ही साथ चाचा-भतीजे बस के नीचे घीसटते हुए चले गये। दोनों की ही मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस जब बस के नीचे से मोटर साइकिल निकलवा रही थी तो सीएनजी बस की वायरिंग में आग लग गई, जिसके बाद वहां भगदड़ मच गई। पुलिस ने फायर बिग्रेड की गाड़ी को बुलाकर बस में लगी आग को बुझवाया। इस मामले में इंस्पेक्टर शिवप्रकाश ने बताया कि अनुबंधित बस से हुए हादसे में चाचा-भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई। मुकुल के बेटे उत्तम ने अज्ञात बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। हिन्दुस्थान समाचार/गौरव /दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in