बलरामपुर के पिछड़े क्षेत्रों जर्मन की डासर कम्पनी विभिन्न क्षेत्रों में करेगी सहयोग

backward-regions-of-balrampur-german-dasar-company-will-cooperate-in-various-fields
backward-regions-of-balrampur-german-dasar-company-will-cooperate-in-various-fields

बलरामपुर, 23 मई (हि.स.)। जर्मन कम्पनी 'डॉसर' कोरोना काल में जनपद में एनजीओं के माध्यम से विभिन्न क्षेत्र में ग्रामीणों का सहयोग करेगी। जिसको लेकर रविवार को कंपनी के सीईओ बरनार्ड साइमन ने देश के कई जनपदों के युवाओं से वर्चुअल संवाद कर कोरोना से लड़ रहे देश व जिले की स्वास्थ्य समस्याओं को समझा और इसमें सहयोग करने की भी बात कही है बलरामपुर सहित देश के कई जनपदों में जर्मन कम्पनी 'डॉसर' के सहयोग से फंड देकर चयनित पिछड़े गांव में पोषण और युवा सशक्तिकरण पर एनजीओ के द्वारा कार्य किया जा रहा है। रविवार को आयोजित वर्चुअल बैठक में तुलसीपुर के शैलेंद्र कुमार ने बलरामपुर की तरफ से नेतृत्व करते हुए इस वर्चुअल मीटिंग में प्रतिभाग किया। शैलेंद्र ने कोरोना को लेकर जानकारी देते हुए स्वास्थ्य सेवाओं के लिए आवश्यक उपकरणों के बारे में भी चर्चा की। सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयास को भी बताया। साइमन ने इन समस्याओं को सुनने के बाद टीडीएच तथा पेस संस्था के माध्यम से अधिकतम सहयोग करने की बात कही। कहा कि वह ऐसे समय में जल्दी ही मेडिसिन तथा जरूरी उपकरण जैसे बुखार नापने की मशीन आदि ग्रामीण क्षेत्रों में उपलब्ध कराने की बात कही। उन्होंने यूथ से आग्रह किया कि इस समय आप की सबसे ज्यादा जरूरत है। आप अपना उत्साह और संयम से लोगों को जागरूक करें। उनकी सहायता करें, तो आपके देश में कोरोना के हालात और जल्दी ठीक होंगे। वर्चुअल बैठक में शामिल पेस संस्था के बलरामपुर में परियोजना समन्वयक योगेंद्र मिश्र ने बताया कि जर्मन के 'डॉसर' कंपनी के सहयोग से जनपद में पेस व टीडीएच द्वारा जनपद के तुलसीपुर ब्लॉक में चयनित 10 पिछड़े ग्राम में बीते कई माह से पोषण, युवा सशक्तीकरण पर कार्य चल रहा है। कोरोना के परिस्थितियों पर बैठक आयोजित की गई जिसमें डासर कम्पनी के सीईओ ने सहयोग की बात कही है। बताया कि जनपद में दस यूथ ग्रुप इस कार्य में निशुल्क अपनी सेवा दे रहे हैं। इन्हीं ग्रुपों के सदस्य इस वर्चुअल मीटिंग में प्रमुख रूप से जर्मनी से इनग्रिड, प्रज्ञा, राजविंदर कौर, रितु अग्रवाल तथा मनीषा ने भाग लिया। हिन्दुुुस्थान समाचार / प्रभाकर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in