
- एसपी ने स्वीकारा मित्तूपुर से ही बेची गयी थी शराब आजमगढ़, 13 मई (हि.स.)। अम्बेडकर और आजमगढ़ के बार्डर पर जहरीली शराब पीने से मौत का सिलसिला नहीं रूक रहा है। जिला प्रशासन लाख दावा करें लेकिन मौत हो रही है। इसे गंभीरता से लेते हुए जिम्मेदार अधिकारियों ने 24 घंटे के अंदर आबकारी निरीक्षक, एसएचओ सहित पांच लोगों को निलंबित कर यह साफ कर दिया कि मौत केवल अम्बेडकर नगर में ही नहीं बल्कि आजमगढ़ में भी हुई है। बावजूद इसके गुरूवार को पुलिस अधीक्षक ने एक बार फिर कहा कि शराब पीने से कोई मौत नहीं हुई है। लेकिन उन्होने स्वीकार कर लिया कि जहरीली शराब पवई थाना क्षेत्र के मित्तूपुर कस्बे की लाइसेंसी दुकान के बराबर में एक व्यक्ति ने बेची थी। एक तरफ जहां जनपद अम्बेडकर नगर में जहरीली शराब पीने से मौत का सिलसिला सोमवार से शुरू हुआ वह आज भी आजमगढ़ में जारी है। गैर सरकारी आंकड़ों के मुताबिक गुरूवार को आजमगढ़ के पवई थाना क्षेत्र के आस-पास के करीब आधा दर्जन गांवों में कुल 20 लोगों ने जहरीली शराब के सेवन से दम तोड़ दिया है। जबकि अभी भी कई लोग बीमार है। लेकिन सोमवार से लेकर गुरूवार तक आजमगढ़ जिला प्रशासन एक भी व्यक्ति की जहरीली शराब के सेवन से मौत की पुष्टी नहीं कर रहा है। वहीं, बुधवार की देर शाम जिला आबकारी अधिकारी अनूप शर्मा ने आबकारी आयुक्त के निर्देश पर आबकारी इंस्पेक्टर फूलपुर मनोज यादव व हेड कांस्टेबल को भी निलंबित कर दिया। जबकि गुरुवार को पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने पवई थानाध्यक्ष अयोध्या तिवारी, मित्तूपुर चौकी प्रभारी अरूण कुमार सिंह व हेड कांस्टेबल गौरव कुमार को निलंबित कर दिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पड़ोसी जनपद अंबेडकर नगर के जैतपुर थाना क्षेत्र में कुछ लोगों की शराब पीने से मौत हो गयी थी। जांच के दौरान यह पाया गया कि शराब पवई थाने के मित्तूपुर कस्बे के लाइसेंसी ठेके के बराबर से मोती लाल ने बेची थी। इस मामले में समय रहते पवई थानाध्यक्ष, मित्तूपुर पुलिस चौकी प्रभारी द्वारा समय रहते आवश्यक कार्यवाई नहीं करने के आरोप निलंबित किया गया है। उन्होंने बताया कि मीडिया में पांच लोगों की मौत की जानकारी मिली है। इसलिए वे खुद अधिकारियों के साथ मौके पर जायेगें और परिजनों से बात करेंगें और जो कुछ भी जांच के बाद सामने आयेगा। उसके बाद कार्रवाई की जायेगी। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव