ayodhya-the-entry-of-devotees-coming-from-outside-in-ramnavami-will-remain-closed---champat-rai
ayodhya-the-entry-of-devotees-coming-from-outside-in-ramnavami-will-remain-closed---champat-rai

अयोध्या : रामनवमी में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं का का प्रवेश बन्द रहेगा - चंपत राय

अयोध्या, 19 अप्रैल (हि.स.)। श्रीराम जन्मभूमि परिसर में प्रभु श्री राम की सेवा नित्य की भांति तथा जन्मोत्सव परंपरागत तरीके से मुख्य पुजारी जी के मार्गदर्शन में मनाया जाएगा। स्थानीय अथवा बाहर से दर्शन के लिए आने वाले भक्तों का प्रवेश बन्द रहेगा। कोरोना महामारी की नित्य बढ़ती गम्भीरता, संक्रमण का ख़तरा, मृत्यु दर में वृद्धि, अस्पतालों में स्थान व चिकित्सा साधन के अभाव के समाचारों को समझते हुए यह निर्णय किया है। उक्त वक्तव्य श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री एव विहिप उपाध्यक्ष चंपत राय ने सोमवार को व्यक्त किया। उन्होंने वक्तव्य में कहा है कि यह निर्णय करना कठिन है कि किसके कारण कौन रोग की चपेट में आयेगा। हम निरोग रहेंगे तो हमारे बच्चे, परिवार और बुजुर्ग भी सुरक्षित रहेंगे। घर मे आनंद रहेगा, घर में सदैव रामनवमी उत्सव मनाते रहेंगे। भगवान राम भी प्रसन्न होंगे। संक्रमण से सबको बचना चाहिए। सरकार के निर्देशों का पालन करने में स्वयं की भलाई है, पूजा पाठ, व्रत घर में रहकर किये जा सकते हैं। रामलला के मुख्य पुजारी जैसा परंपरागत तरीके से जन्मोत्सव करते रहे हैं, वैसा ही करेंगे। भगवान के जन्मोत्सव पर हम सभी के आरोग्य की मंगल कामना करते हैं। गौरतलब है कि, विगत दो वर्षों से रामलला के जन्मोत्सव कार्यक्रम पर कोरोना संक्रमण के खतरे का प्रभाव देखने को मिला है। पिछले वर्ष भी भगवान श्रीराम जब टेंट से निकलकर अस्थाई भवन में विराजे तो कोरोना संक्रमण काल के खतरे के चलते भव्य और दिव्य तरीके से उनका जन्मोत्सव नहीं मनाया गया था। इस बार भी जब भगवान श्री राम का मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है। तो भी कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए श्रीराम जन्मोत्सव सादगी के साथ मनाए जाने का निर्णय ट्रस्ट ने लिया है। हिन्दुस्थान समाचार/ पवन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in