अयोध्या : ड्रोन कैमरे से श्रीराम जन्मभूमि सहित अन्य क्षेत्रों में की जा रही है निगरानी
अयोध्या : ड्रोन कैमरे से श्रीराम जन्मभूमि सहित अन्य क्षेत्रों में की जा रही है निगरानी

अयोध्या : ड्रोन कैमरे से श्रीराम जन्मभूमि सहित अन्य क्षेत्रों में की जा रही है निगरानी

अयोध्या, 30 जुलाई (हि.स.)। श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन में आ रहे है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आतंकी साया को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैदी से काम कर रहा है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है। सर्व घाट पर भी पुलिस के जवानों का गश्त बढ़ा दिया गया है। श्रीराम जन्मभूमि के निकट टेढ़ी बाजार तिराहे पर गुरुवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नगर विजय पाल सिंह, अयोध्या क्षेत्राधिकारी अमर सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर अरविंद चौरसिया के नेतृत्व में ड्रोन कैमरे से आसपास के एरिया निगरानी कर जायजा लिया गया। राम जन्मभूमि परिसर के बाहर व आसपास संयुक्त आबादी वाले क्षेत्रों व मोहल्ले की ऊपर से ड्रोन कैमरे के द्वारा किया निरीक्षण गया। एसपी सिटी विजय पाल सिंह ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से ड्रोन कैमरे से अयोध्या की निगरानी की जा रही है। अयोध्या में प्रधानमंत्री के आगमन से पूर्व काफी सुरक्षा व सतर्कता बढ़ा दी गई है। हर चौराहों पर चेकिंग की जा रही है। ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जा रही है। टेढ़ी बाजार चौराहे, श्रृंगार हॉट व अन्य जगहों पर ड्रोन कैमरे के द्वारा गुरुवार को निगरानी की गई। हिन्दुस्थान समाचार/पवन पाण्डेय/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in