ayodhya-saints-dharmacharyas-appeal-to-celebrate-shri-ram39s-birth-anniversary-in-homes
ayodhya-saints-dharmacharyas-appeal-to-celebrate-shri-ram39s-birth-anniversary-in-homes

अयोध्या : श्रीरामजन्मोत्सव घरों में मनाने की संतों-धर्माचार्यों ने की अपील

अयोध्या, 17 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते रामनगरी का चैत रामनवमी मेला में भारी भीड़ को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। राम भक्त श्रद्धालुओं से संतों व धर्माचार्यों ने अयोध्या न आकर अपने घरों में ही चैत्र रामनवमी के अवसर पर श्रीराम जन्मोत्सव पर पूजा अर्चना करने की अपील जारी की है। सोशल मीडिया पर जारी अपील मे संतों ने कहा 'जान है तो जहान है'। आप सुरक्षित रहेंगे तो दोबारा राम की नगरी आएंगे और अयोध्या में दर्शन पूजन करेंगे। सभी की पहली प्राथमिकता है कि आप सुरक्षित रहें, परिवार सुरक्षित रहे। सभी श्रद्धालु घरों पर रहकर ही अपने-अपने धार्मिक अनुष्ठान करें। संतों ने कहा जहां पर भी राम की पूजा होती है वही स्थान अयोध्या हो जाता है। अयोध्या हनुमानगढ़ी मन्दिर के गद्दी नशीन महंत प्रेम दास ने बताया कि कोरोना महामारी से लोग बचें, सबसे पहले यह जरूरी है। जब लोग सुरक्षित रहेंगे, तभी मंदिर में जाकर दर्शन पूजन कर सकेंगे। ऐसे में हम अपील करते हैं कि सरकार की कोविड 19 को लेकर जारी गाइड लाइंस का पालन कर प्रशासन का सहयोग करें। नाइट कर्फ्यू व रविवार को पूर्ण लॉकडाउन में पूरा सहयोग करें। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि अयोध्या में बाहरी का प्रवेश रिपोर्ट नेगेटिव देख कर ही दिया जाएगा। पांच से ज्यादा लोग एक साथ दर्शन के लिए प्रवेश नहीं पा सकेंगे। बाहर के लोगों का राम नवमी मेले में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। हिन्दुस्थान समाचार/पवन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in