अयोध्या :  हनुमानगढ़ी की सीढ़िया भी हुई भगवा, प्रधानमंत्री करेंगे दर्शन
अयोध्या : हनुमानगढ़ी की सीढ़िया भी हुई भगवा, प्रधानमंत्री करेंगे दर्शन

अयोध्या : हनुमानगढ़ी की सीढ़िया भी हुई भगवा, प्रधानमंत्री करेंगे दर्शन

अयोध्या, 01 अगस्त (हि. स.)। श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए होने वाले नींव पूजन कार्यक्रम का गणेश पूजन के साथ 3 अगस्त से शुभारंभ हो जाएगा। 05 अगस्त को मुख्य भूमि पूजन के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला के साथ हनुमानगढ़ी में हनुमंत लला का भी दर्शन करेंगे। जिसको लेकर अयोध्या का सजाने संवारने का काम जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला का दर्शन करने के बाद हनुमत लल्ला का भी तत्काल दर्शन करेंगे। जिला प्रशासन के साथ नगर निगम ने शनिवार को देर रात तक हनुमानगढ़ी की सीढ़ियों को भगवा रंगमय कर दिया है। घड़ी के मुख्य मार्ग और मंदिर के पीछे के मार्ग की भी भगवा रंग में पुताई की जा रही है। मंदिर के दर्शन मार्ग पर विशेष साज-सज्जा की जा रही है। इस मार्ग में मौजूद सभी दुकानों के शटर पीले रंग में रंगीन हो गए हैं। हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने शनिवार को बताया कि प्रधानमंत्री जी का गेट पर मंगलाचरण के साथ दो पंडितों के द्वारा स्वागत किया जाएगा। उसके बाद उनको चार पुजारियों के मध्य हनुमंत लला का दर्शन के साथ पूजा पाठ कराया जाएगा। दोपहर के समय भी हनुमत लल्ला सभी भक्तों को दर्शन देते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ पवन पाण्डेय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in