ayodhya-controversy-between-priests-and-mahant-over-offering-prasad-in-hanumangarhi
ayodhya-controversy-between-priests-and-mahant-over-offering-prasad-in-hanumangarhi

अयोध्या : हनमानगढ़ी में प्रसाद चढ़ाने को लेकर पुजारियों व महंत में विवाद

आधे घंटे के लिए मंदिर पर लगा रहा ताला, सड़क पर फेंके गए लड्डू अयोध्या, 30 जून (हि.स.)। हनुमानगढ़ी मंदिर में बुधवार को लड्डू प्रसाद चढ़ाने को लेकर पुजारियों और गद्दीनशीन महंत प्रेमदास के बीच विवाद हो गया। जिस पर महंत ने मंदिर के गेट पर ताला जड़ दिया। इसके चलते श्रद्धालुओं को मंदिर में एंट्री नहीं मिली। सूचना पाकर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने बातचीत कर मंदिर का ताला खुलवाया। बताते चलें कि कोरोना गाइडलाइन के तहत मंदिर में प्रसाद चढ़ाने पर रोक है। पुजारियों की ओर से प्रसाद चढ़ाने पर रोक लगाने से महंत प्रेमदास नाराज हैं। इस बीच निर्वाणी अनि अखाड़े के महासचिव गौरी शंकर दास के समर्थकों ने मंदिर से बाहर आकर लड्डूओं को खराब बताकर दुकानों से लड्डू को सड़क पर फेंक दिया, जिसपर दुकानदारों ने पुजारियों के खिलाफ नारेबाजी की। इसी बीच एसएसपी शैलेश पांडेय और जिलाधिकारी अनुज कुमार झा सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गये। विवाद के बाद मंदिर के बाहर पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गई है। व्यापारियों ने लड्डू फेंकने वालों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस विवाद के बाद श्रद्धालुओं का सामान्य रूप से दर्शन शुरू हो गया है। वहीं हनुमानगढ़ी मंदिर के सामने प्रसाद बेचने वाले व्यापारियों ने अपने साथ हुई मारपीट व लूट के विरोध में मंदिर के सामने ही विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। व्यापारियों का कहना है कि वे तब तक अपना प्रदर्शन बंद नहीं करेंगे जब तक महंत गौरीशंकर दास व उनके समर्थकों पर मुकदमा दर्ज कर उन पर कार्रवाई नहीं की जाती। व्यापारियों में नंद कुमार गुप्ता नंदू, नंदलाल गुप्ता, पंकज गुप्ता, अचल कुमार गुप्ता, राधेश्याम गुप्ता और प्रेमसागर मिश्र ने अपने समर्थकों के साथ प्रदर्शन किया। इस बीच एसपी सिटी विजयपाल सिंह व्यपारियों को उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर प्रदर्शन समाप्त कराया गया। वहीं महंत गौरीशंकर दास ने कहा कि व्यापारी राजनीति कर रहे हैं। वे पहले का बचा हुआ लड्डू बेच रहे हैं। जिसको प्रशासन जांच करा लें, खुद सही बात सामने आ जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/ पवन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in