अयोध्या का विकास केन्द्र व प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं में : लल्लू सिंह
अयोध्या का विकास केन्द्र व प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं में : लल्लू सिंह

अयोध्या का विकास केन्द्र व प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं में : लल्लू सिंह

अयोध्या, 01 जुलाई (हि.स.)। अयोध्या का विकास केन्द्र व प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं में है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा के अनुरुप केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अयोध्या के चारों तरफ सड़क को बेहतर व श्रद्धालुओं की अपेक्षा के अनुरुप बनाने की परियोजना को स्वीकृति प्रदान की थी। जिससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर परिवहन सुविधा प्राप्त हो। यह बातें सासंद लल्लू सिंह ने बुधवार को समीक्षा बैठक के दौरान कही। उन्होने बताया कि अयोध्या फैजाबाद के 16 किमी बाईपास को माडल स्ट्रेच के रुप में विकसित कराया जायेगा। केन्द्र व प्रदेश सरकार लगातार अयोध्या के विकास के लिए कार्य कर रही है। आने वाले समय में अयोध्या विश्व की सर्वोत्तम नगरी के रुप में विकसित होगी। उन्होंने मवई से लेकर अयोध्या तक एनएचआई रोड के किनारे जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए अधिकारियों को स्टीमेंट बनाकर मंत्रालय भेजने के लिए कहा। इस स्टीमेंट को स्वीकृत कराकर लोगों को जलभराव की समस्या से निजात दिलाया जायेगा। समीक्षा बैठक के उपरान्त एनएचआई की जिले में चल रही परियोजनाओं का उन्होंने स्थलीय निरीक्षण भी किया। जिसमें फैजाबाद अयोध्या बाईपास पर सर्विस लेन, ड्रेन, फ्लाईओवर, सहित अन्य सौन्दीकरण के कार्य, फैजाबाद रायबरेली फोरलेन मार्ग, अयोध्या रिंग रोड, अयोध्या लखनऊ 6 लेन शामिल है। बैठक में एनएचआई के क्षेत्रीय अधिकारी पूर्वी उत्तर प्रदेश विपनेश शर्मा, जीएम आरओ आफिस सीएम द्विवेदी, परियोजना निदेशक लखनऊ, एनएन गिरी, रायबरेली नितिन चौधरी, गोरखपुर, एसपी पाठक आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/पवन/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in