अयोध्या विवाद खत्म, तो आडवाणी, जोशी आदि नेताओं पर मुकदमा हो वापस
अयोध्या विवाद खत्म, तो आडवाणी, जोशी आदि नेताओं पर मुकदमा हो वापस

अयोध्या विवाद खत्म, तो आडवाणी, जोशी आदि नेताओं पर मुकदमा हो वापस

हाईकोर्ट बार के पूर्व उपाध्यक्ष की योगी से मांग प्रयागराज, 29 जुलाई (हि.स.)। इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष एस.के गर्ग ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि अयोध्या के विवादित ढांचा ध्वस्तीकरण मामले में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ चल रहे आपराधिक मुकदमा वापस लिया जाय। उनका कहना है कि सरकार तमाम लोगों के ऊपर लगे मुकदमा वापस ले रही है। तो ऐसे में जब अयोध्या विवाद खत्म हो गया है तो अब बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ चल रहे केसों को भी यूपी सरकार वापस ले। गर्ग का कहना है कि राज्य सरकार राजा भइया, चिन्मयानंद के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले वापस लेने जा रही है, तो राजनैतिक कारणों से बीजेपी के सीनियर नेताओं के खिलाफ विवादित ढांचा ध्वंस का मुकदमा चलाकर जनता की गाढ़ी कमाई क्यों बर्बाद की जा रही है। गर्ग ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने मंदिर-मस्जिद विवाद का निपटारा कर दिया है। जब विवाद ही नहीं रहा तो ध्वंस के लिए आपराधिक मुकदमा चलाने का कोई औचित्य नहीं रह गया है। राज्य सरकार आडवाणी, डॉ. मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह, उमा भारती सहित दर्जनों नेताओं के खिलाफ आपराधिक मुकदमा तत्काल वापस लेने की कार्यवाही करे। हिन्दुस्थान समाचार/आर.एन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in