awaiting-survey-report-for-construction-of-concrete-bridge-from-lakshagriha-to-paranipur
awaiting-survey-report-for-construction-of-concrete-bridge-from-lakshagriha-to-paranipur

लाक्षागृह से परानीपुर तक पक्के पुल निर्माण की सर्वे रिपोर्ट का इन्तजार

- लाक्षागृह के विकास में कोई कमी नहीं होने दी जायेगी : केशव मौर्य प्रयागराज, 27 जनवरी (हि.स.)। हण्डिया विधान सभा के लाक्षागृह से मेजा विधान सभा के परानीपुर तक माँ गंगा पर पक्का पुल बनवाये जाने की पूरी तैयारी है। इस सम्बन्ध में सर्वे रिपोर्ट आने का इन्तजार है। पाण्डवों के नगर लाक्षागृह के विकास में भी कोई कमी नहीं होने दी जायेगी। लाक्षागृह से परानीपुर तक गंगा जी पर पक्के पुल का निर्माण होना है, जिसके लिए सर्वे रिपोर्ट मंगायी गयी है। यह बातें उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को धर्मक्षेत्र लाक्षागृह पर्यटन स्थल विकास समिति, प्रयाग के संस्थापक व संचालक ओंकार नाथ त्रिपाठी से कही। श्री त्रिपाठी ने उपमुख्यमंत्री से मिलकर पाण्डव राज भवन किलाकोटि लाक्षागृह के विकास सम्बन्धी विभिन्न योजनाओं पर उनके निवास पर मुलाकात कर विस्तृत चर्चा की। ओंकार नाथ त्रिपाठी ने किलाकोटि-लाक्षागृह हण्डिया, प्रयागराज के सर्वतोन्मुखी विकास के सम्बन्ध में उपमुख्यमंत्री को बताया कि किलाकोटि क्षेत्र का सीमांकन, बाउण्ड्रीवाल, कुन्ती-वाटिका, कन्दला से किलाकोटि तक लगभग 1000 गज लम्बे गंगाजी के नाले पर तथा किलाकोटि से पूरब की ओर शक्तिमाता मंदिर तक पक्की पुलिया का निर्माण, पाण्डवों की सुरंग का जीर्णोद्धार, कुन्ती और उनके पाँचों पुत्रों के स्थान पर भीलनी माता और उसके पाँच पुत्रों के जलकर मर जाने के स्थान पर उनकी समाधि का निर्माण, मन्दिरों के परिक्रमा मार्ग सहित अन्य सम्पर्क मार्गों पर सीसी रोड निर्माण तथा भीम अखाड़ा-स्टेडियम बनवाने के लिए भी आग्रह किया। पाण्डव घाट पर पक्की सीढ़ियों का निर्माण, गंगा बाढ़ के समय में किलाकोटि में होने वाले बहाव व कटाव को रोकने के लिए पक्के घाट का निर्माण तथा सम्पूर्ण क्षेत्र को गंगा की बाढ़ से सुरक्षित रखने के लिए बाँध का निर्माण कराये जाने के सम्बन्ध में अनुरोध किया। किलाकोटि पर बनाये गये अस्थायी गौशाला बगल में ही स्थित पूर्व निर्धारित स्थान पर स्थापित करने तथा उक्त स्थान पर सनातन धर्म और संस्कृति के दस प्रमुख राजाओं और दस प्रमुख महर्षियों की मूर्तियाँ स्थापित करने की योजना के साथ-साथ किलाकोटि के विद्युतीकरण, सुन्दरीकरण सहित वाच टॉवर, गंगा रीवर फ्रण्ट विकास सम्पर्क मार्ग एवं पेयजल व्यवस्था कराये जाने का निवेदन किया। श्री त्रिपाठी ने उपमुख्यमंत्री से कहा लाक्षागृह द्वापरयुगीन एक प्रमुख ऐतिहासिक एवं पौराणिक धर्मक्षेत्र, पर्यटन क्षेत्र है जहाँ लाखों यात्री, दर्शनार्थी साल भर निरन्तर आते-जाते रहते हैं। किन्तु हण्डिया में उनके लिए स्थायी बस-अड्डा भी नहीं है, जो बनवाया जाय। हण्डिया रेलवे स्टेशन का भी महत्व बढ़ गया है इसलिए प्रयागराज से वाराणसी की ओर जाने वाली रेलगाड़ियों को भी कम से पाँच मिनट तक रूकने की व्यवस्था बनायी जाय। उपमुख्यमंत्री ने माँगों के सम्बन्ध में धर्मक्षेत्र लाक्षागृह पर्यटन स्थल विकास समिति, प्रयाग द्वारा तैयार किये गये सम्पूर्ण योजना का लिखित प्रारूप प्रस्तुत करने को कहा और यह भी कहा कि विकास कार्यों की योजना को पूरा किया जायेगा। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in