अवध विश्वविद्यालय : स्थगित परीक्षाओं को संपन्न कराने के लिए शुरू की तैयारी
अवध विश्वविद्यालय : स्थगित परीक्षाओं को संपन्न कराने के लिए शुरू की तैयारी

अवध विश्वविद्यालय : स्थगित परीक्षाओं को संपन्न कराने के लिए शुरू की तैयारी

- 15 जुलाई से 26 जुलाई के बीच संपन्न कराई कराई जाएंगी स्थगित परीक्षाएं अयोध्या,28 जून (हि. स.)। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ने कोविड-19 के दृष्टिगत पूर्णबंदी (लॉकडाउन) लागू होने के तारतम्य में पिछले 17 मार्च के बाद की समस्त परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थी। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा प्रतिकूल परिस्थितियों की चुनौती को दृष्टिगत रखते हुए 17 मार्च के पूर्व संपन्न परीक्षाओं में एमबीबीएस प्रथम प्रोफेशनल, एमबीबीएस दितीय प्रोफेशनल, एमबीबीएस तृतीय प्रोफेशनल भाग-2, बीएमएस, बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग, बीपीटी, बीएमएलटी, बीएससी ओटी, बीएससी ऑप्टोमेट्री, एमएससी नर्सिंग की परीक्षाओं से संबंधित उत्तर पुस्तिकाओं का ऑनलाइन मूल्यांकन करा कर समय से परीक्षा फल घोषित कर दिया गया। इसी के साथ साथ बीकॉम भाग-2, बीकॉम भाग-3, एलएलबी तृतीय एवं पंचमवर्षीय तथा प्री-पीएचडी कोर्स वर्क की परीक्षाओं का भी परीक्षाफल विश्वविद्यालय ने घोषित कर दिया। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने रविवार को बताया कि प्रदेश शासन के निर्देश के अनुक्रम में स्थगित परीक्षाओं को संपन्न कराने के लिए 15 जुलाई से 26 जुलाई, के मध्य विश्वविद्यालय ने परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। प्रदेशभर के राज्य विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं को संपन्न कराने के लिए शासन की संस्तुति के उपरांत चार सदस्य कुलपतियों की समिति का गठन किया गया है। यह समिति विभिन्न विश्वविद्यालयों के परीक्षाओं को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए व्यापक विचार-विमर्श करेगी और परीक्षाओं के पूर्ण कराने के समाधान प्रस्तुत करेगी। साथ ही शासन के द्वारा परीक्षा के संबंध में जो भी निर्देश दिए जाएंगे उनका अनुपालन सुनिश्चित करते हुए विश्वविद्यालय द्वारा अग्रिम कार्यवाही के लिए दिशा निर्देश जारी करेगी। प्रदेशभर के विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए शासन द्वारा गठित समिति में डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित को भी समिति के सदस्य के रूप में मुख्य भूमिका के निर्वहन का उत्तरदायित्व प्राप्त हुआ है। हिन्दुस्थान समाचार/पवन/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in