avadh-university-released-the-list-of-provisional-examination-centers
avadh-university-released-the-list-of-provisional-examination-centers

अवध विवि ने जारी किया अस्थायी परीक्षा केन्द्रों की सूची

अयोध्या, 30 जून (हि.स.)। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन ने बुधवार को मुख्य परीक्षा-2021 के अंतिम वर्ष की परीक्षा कराने के लिए परीक्षा केन्द्रों की अस्थायी सूची को जारी कर दी। विवि से सम्बद्ध महाविद्यालयों में कुल 407 अस्थायी परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। इन केन्द्रों पर सत्र 2020-21 के स्नातक व परास्नातक अंतिम वर्ष के लगभग डेढ लाख परीक्षार्थी परीक्षा देगें। यह जानकारी परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने दी। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि मुख्य परीक्षा 21 जुलाई से प्रारम्भ होकर 13 अगस्त, 2021 तक कोविड-19 के प्रोटोकाॅल में सम्पन्न होगी। इसमें परीक्षार्थियों को परम्परागत पैटर्न में परीक्षा देनी होगी। परीक्षा की अवधि डेढ़ घण्टे की होगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा केन्द्रों को लेकर 02 जुलाई तक आपत्ति प्रतिवेदन भेजा जा सकेगा। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर परीक्षा केन्द्रों की अस्थायी सूची अपलोड कर दी गई है। हिन्दुस्थान समाचार/पवन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in