auraiya-vaccine-to-be-installed-for-all-polling-personnel-dm
auraiya-vaccine-to-be-installed-for-all-polling-personnel-dm

औरैया : सभी मतदान कर्मियों के लगाई जाएगी वैक्सीन : डीएम

औरैया, 07 अप्रैल (हि.स.)। अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को संपादित कराए जाने हेतु नियुक्त सभी पीठासीन अधिकारी मतदान अधिकारी को सूचित किया है कि निर्वाचन संपादित कराये जाने हेतु नियुक्त कार्मिकों को आगामी 8 अप्रैल से 13 अप्रैल तक एवं 15 अप्रैल को दो पालियों में प्रशिक्षित किया जाएगा। बताया कि, जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत द्वारा प्रदत्त निर्देशों के अनुपालन में प्रथम पाली (प्रातः 9 से अपराह्न 1 बजे तक) में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 45 वर्ष तथा 45 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदान कर्मी प्रशिक्षण समाप्ति के उपरांत चिचौली स्थित 100 शैय्या चिकित्सालय में कोविड-19 की वैक्सीन लगवायेंगे तथा द्वितीय पाली (अपराह्न 2 बजे से शाम 6 बजे तक) में आने वाले 45 वर्ष तथा 45 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदान कर्मी कोविड-19 लगवाने के उपरांत ही प्रशिक्षण में प्रतिभाग करेंगे। मतदान कर्मियों द्वारा प्रशिक्षण में समय से प्रतिभाग किया जाएगा। कोविड-19 की वैक्सीन लगवाने के लिए आधार कार्ड साथ में लाना अनिवार्य है। हिन्दुस्थान समाचार / सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in