auraiya-vaccine-dose-will-not-be-applied-without-online-registration-from-monday---cmo
auraiya-vaccine-dose-will-not-be-applied-without-online-registration-from-monday---cmo

औरैया : सोमवार से बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के नहीं लगेगी वैक्सीन की डोज - सीएमओ

- 45 वर्ष से अधिक उम्र वालों का अब आन स्पॉट रजिस्ट्रेशन नहीं औरैया, 08 मई (हि. स.)। 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का अगर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं है तो 10 मई से उनको वैक्सीन की पहली डोज नहीं लगाई जाएगी। अगर इस उम्र के लोगों को वैक्सीन लगवानी है तो उन्हें अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अमित मोहन प्रसाद के द्वारा जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र भेजकर निर्देश दिये गये हैं । जिले में इस साल 16 जनवरी से वैक्सीनेशन का काम शुरू हो गया था। जिले में अब तक करीब 80 हजार से अधिक लोग वैक्सीन लगवा चुके हैं। अभी तक वैक्सीनेशन कराने के लिए जो लोग केंद्रों पर पहुंचते थे वहां पर उन सभी का तुरंत रजिस्ट्रेशन करके वैक्सीन लगा दी जाती थी, लेकिन अब 10 मई से बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराए किसी को भी वैक्सीन की पहली डोज नहीं लगाई जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को कोविड-19 टीके की पहले डोज लगवाने के लिए कोविन पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। दूसरी डोज का टीकाकरण बिना ऑनलाइन पंजीकरण के किया जाएगा। जिला चिकित्सालय व सभी ब्लॉक स्तरीय इकाइयों पर टीकाकरण किया जा रहा है। इसके साथ ही कई हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर भी टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। लोग अपनी सुविधा के अनुसार नजदीकी केंद्र को दर्ज कर टीका लगवा सकते हैं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया काफी आसान है। सेल्फ रजिस्ट्रेशन कोविन वेबसाइट पर जाकर स्वयं रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। पंजीकरण पूरा होने के बाद मोबाइल पर मैसेज आएगा। जिसमें टीकाकरण के दिन, स्थान आदि की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा आरोग्य सेतु ऐप से भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के बीच बराबर केंद्रों पर वैक्सीन लगाई जा रही है। इसके बाद भी काफी कम संख्या में लोग टीका लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसे में अब सरकार के द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ही वैक्सीन लगाने के निर्देश दिए गए हैं । यूएनडीपी के कोल्ड चेन प्रबंधक सतेंद्र ने बताया कि अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अमित मोहन प्रसाद के द्वारा भेजे गए पत्र में लिखा गया है कि 10 मई से 45 वर्ष के ऊपर के सभी नागरिकों को कोविड-19 टीके की प्रथम डोज ऑनलाइन पंजीकरण कराने के बाद ही दी जाए। वॉक इन के माध्यम से ऑन द स्पॉट पंजीकरण की व्यवस्था प्रथम डोज के लिए 10 मई से अग्रिम आदेशों तक के लिए स्थगित की जाती है। दूसरे डोज के टीकाकरण का कार्य पूर्व की भांति यथावत किया जाएगा। उन्होंने इस आदेश का कड़ाई से शत प्रतिशत पालन किये जाने के भी निर्देश दिये है। हिन्दुस्थान समाचार / सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in