auraiya-uncontrolled-overturned-truck-four-family-members-injured
auraiya-uncontrolled-overturned-truck-four-family-members-injured

औरैया : अनियंत्रित होकर पलट ट्रक, एक परिवार के चार लोग घायल

- ट्रक पर सवार होकर इटावा से कालपी जा रहे थे परिजन औरैया, 06 अप्रैल (हि.स.)। सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे पर मंडी समिति के सामने एक अनियंत्रित होकर ट्रक पलट गया। जिससे उसमें सवार एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए। जिन्हें आनन-फानन में 50 सैया अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सफाई रेफर कर दिया गया। जबकि ट्रक में सवार परिवार के अन्य सदस्य बाल-बाल बच गए। कोतवाली पुलिस द्वारा बताया कि बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर पलट गया। कोतवाली क्षेत्र के गल्ला मंडी के सामने हाईवे पर ग्वालियर से सरसों का तेल लादकर बिहार जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे ट्रक में सवार 12 सवारियों में चालक समेत पांच लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस यातायात पुलिस मौके पर पहुंची जहां सभी घायलों को तत्काल ट्रक से बाहर निकालकर 50 सैया अस्पताल भिजवाया। मूलरूप से जनपद फिरोजाबाद थाना रसूलाबाद के प्रेमनगर डाबांग्ला निवासी गुलाम नबी अपने परिवार के 8 सदस्यों समेत दो बच्चों साथ अपने भाई की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए कालपी जा रहे थे। जैसे ही वह लोग नेशनल हाईवे पर स्थित मंडी समिति के सामने पहुंचे कि तभी चालक ने ट्रक से नियंत्रण खो दिया और डिवाइडर पर जाकर पलट गया। राहगीरों द्वारा ट्रक में फंसे लोगों को निकाला गया। इसके उपरांत वह लोग उन्हें जिला अस्पताल ले गए। गुलाम नबी ने बताया कि घायलों में उसकी 22 वर्षीय पुत्री बेबी अंजुम, 16 वर्षीय पुत्र इस्तकार, 35 वर्षीय पुत्री अफसरी बेगम एवं 60 वर्षीय उसकी पत्नी सरवरी बेगम घायल हो गई। चिकित्सकों ने सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए सफाई रेफर कर दिया। घायल सरवरी बेगम ने बताया कि उसकी भतीजी का विवाह आज है और शाम को बारात आनी है इसलिए वह लोग कालपी जा रहे थे। इस बीच ट्रक पलटने की जानकारी होते ही जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने स्थिति की जानकारी ली। सूचना मिलते ही एसडीएम सदर रमेश चंद्र यादव, सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ यादव भी मौके पर पहुंच गए। घटना को देखते हुए फायर बिग्रेड की गाड़ी को भी मौके पर बुलाया गया। कोतवाली के एसएसआई बीपी रस्तोगी ने बताया कि बाइक सवार को बचाने के दौरान ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर के ऊपर पलट गया। हिन्दुस्थान समाचार / सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in