auraiya-train-standing-on-outer-gate-closed-long-jam
auraiya-train-standing-on-outer-gate-closed-long-jam

औरैया : आउटर पर खड़ी रही ट्रेन, फाटक बंद होने लगा लम्बा जाम

औरैया, 12 फरवरी (हि. स.)। जनपद के कस्बे कंचौसी में जाम की समस्या लोगों के लिए नासूर बन चुकी है। कस्बे के औरैया रसूलाबाद रोड पर बने रेलवे फाटकों के कारण समस्या अधिक जटिल हो गई है। अक्सर ट्रेनों के संचालन के दौरान फाटक बंद होने से लंबा जाम लग जाता है। जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। शुक्रवार को भी कस्बे में भयंकर जाम लगा रहा। दरअसल,कस्बे के औरैया रसूलाबाद रोड पर कंचौसी रेलवे फाटक हैं। ट्रेन के आने के दौरान फाटक बंद कर दिए जाते हैं।जिससे ट्रको की ज्यादा आवाजाही होने के कारण दोनों ओर जाम लगता है। लोग भी एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में लाइन काटकर फाटक पर पहुंच जाते हैं, जिससे परेशानी बढ़ जाती है। हालत यह है कि यदि पांच मिनट तक फाटक बंद रहे, तो रेलवे फाटक पर दोनों ओर करीब एक किमी लंबा जाम लग जाता है। शुक्रवार को भी ऐसा ही हुआ। शुक्रवार की दोपहर 12 बजे के करीब दिल्ली से कानपुर जाने वाली मालगाड़ी आउटर पर खड़ी हो गई। जिस कारण करीब 40 मिनट तक फाटक बंद रहा। और फाटक रोड पर गड्ढे होने से जाम बोलेरो फस गई इस दौरान पूरे कस्बे में जाम लग गया। कंचौसी रेलवे फाटक के दोनों ओर जाम लग गया।जिससे निकलने वाले राहगीर परेशान रहे। फाटक खुलने के बाद भी जाम की स्थिति बनी रही। पुलिसकर्मी भी जाम खुलवाते रहे ।करीब एक घंटे बाद हालात सामान्य हो सके। - आगरा इटावा मेमो पैसेंजर ट्रेन को रूरा से चलाये जाने की मांग - पिछले लम्बे समय से बंद पैसेंजर ट्रेन के माह के अंत तक चलाये जाने एवम रूट बिस्तार किये जाने का स्वागत करते हुए नगर के व्यापारी सतीश गुप्ता अनुरूध पोरवाल किसान एवम सामाजिक कार्यकर्ता गिरीश सिकरवार, श्याम जी मिश्रा ,शिवम यादव, ललित यादव ,गुँजन तिवारी आदि ने रेलवे बोर्ड दिल्ली व डी आर एम प्रयागराज को ट्यूटर के माध्यम से मेमो ट्रेन संख्या 64157 इटावा आगरा का विस्तार फफूंद की जगह रूरा तक व वापसी मे मेमो गाडी सं 64160 रूरा से आगरा तक किये जाने की माग की है जिससे सभी वर्ग के यात्रीयो को आगरा की तरह यात्रा करने मे सुबिधा होगी जिस पर रेल अधिकारियो ने बिचार करने का भरोसा दिया है। हिन्दुस्थान समाचार / सुनील/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in