auraiya-those-who-spread-chaos-will-be-sent-to-jail-superintendent-of-police
auraiya-those-who-spread-chaos-will-be-sent-to-jail-superintendent-of-police

औरैया : अराजकता फैलाने वालों को भेजा जाएगा जेल : पुलिस अधीक्षक

औरैया, 11 अप्रैल (हि.स.)। ऐरवा कटरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाली सभी ग्राम पंचायतो के ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत प्रत्याशियों की रविवार को पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम एवं क्षेत्राधिकारी मुकेश प्रताप सिंह ने सोशल डिक्टेन्स को ध्यान में रखते हुए एक मीटिंग का आयोजन किया। वही, मौके पर मौजूद समस्त प्रत्याशियों को आदेशित करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम ने कहा कि यदि किसी भी प्रत्याशी की अराजकता फैलाने की शिकायत यदि प्राप्त होती है जैसे, ग्रामवासियों को शराब बांटने, भोजन बांटने या गुंडई दिखाकर वोटरों को धमकाने का कार्य किया गया तो उसके खिलाफ तत्काल कार्यवाही की जाएगी। साथ ही थानाध्यक्ष को सुशील कुमार सिंह को आदेशित करते हुए कहा कि ऐसे प्रत्याशियों के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा। थानाक्षेत्र के अंतर्गत अराजकता फैलाने का कार्य करने की शिकायत प्राप्त हो साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शासन प्रशाशन के द्वारा स्वीकृत गाड़ियों पर ही झंडा वैनर दिखने चाहिए। यदि अन्य वाहनों पर चुनाव प्रचार सामिग्री मिले तो तत्काल वाहन सीज किया जाए। बिना अनुमति के कोई भी प्रचार सामिग्री गाड़ियों में न रखी जाए साथ ही प्रत्याशियों को जानकारी देते हुए बताया कि यदि प्रत्याशियों या किसी भी प्रत्याशी के गुर्गों द्वारा अराजकता की गयी तो तत्काल एक सौ 20-बी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जाएगा। साथ ही साथ नौ दुर्गा महोत्सव को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि कोविड-19 के चलते मंदिर परिसर में भीड़ नहीं होनी चाहिए तथा सोशल डिक्टेन्स का पालन भी होना अनिवार्य है। भंडारा आदि पर भी कोरोना के कारण प्रतिबंध लगाने की बात कही। वही इस मौके पर प्रत्याशियों समेत समस्त थाना पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। हिन्दुस्थान समाचार / सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in