औरैया : प्लास्टिक सिटी परियोजना की 75 एकड़ भूमि को प्रशासन ने कराया कब्जा मुक्त

auraiya-the-administration-made-75-acres-of-the-plastic-city-project-free-from-occupation
auraiya-the-administration-made-75-acres-of-the-plastic-city-project-free-from-occupation

- एक दर्जन से अधिक ट्रैक्टरों व आधा दर्जन जेसीबी मशीनों के द्वारा परियोजना परिसर में खड़ी गेहूं व सरसों की फसलों को उजाड़ा - यूपीएसआईडीसी की ककोर स्थित भूमि पर कब्जा मुक्त करने के लिए किसानों ने प्रशासन से मांगा था दो माह का समय औरैया, 15 फरवरी (हि.स.)। जनपद के ककोर स्थित यूपीएसआईडीसी की भूमि को दूसरे दिन भी कब्जा मुक्त कराने का अभियान चला। प्लास्टिक सिटी लखनपुर में परियोजना प्रबंधक राकेश झा ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर भारी पुलिस बल व पीएसी के साथ तहसील के वरिष्ठ आधिकारियों के साथ मौके पर पहुचे। यहां पर एक दर्जन से अधिक ट्रैक्टर व आधा दर्जन से अधिक जेसीबी मशीन चला कर खड़ी गेंहू, लाही की तैयार 75 एकड़ से अधिक फसल जोत कर बेदखल कर दी। भारी पुलिस प्रशासन के आगे परियोजना से प्रभावित किसान अपनी फसल बर्बाद होती हुई देख रहे थे। सभी अपनी मेहनत से तैयार की गई फसल उजड़ते देखते रहे, लेकिन किसी की विरोध करने की हिम्मत नहीं हुई। वही किसानों का कहना है। प्रशासन हम लोगों को दो माह का समय दे देता। तो हम लोगों को खड़ी फसल बर्बाद नहीं होती। मौके पर जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा मौजूद रहे। अभी कब्जा हटाने की कार्रवाई की जा रही है। परियोजना के एमडी राकेश झा ने बताया जमीन पर 77 लोग आवंटी हैं। आज बेदखली का कार्य पूरा करके कल से जमीन आवंटन की प्रक्रिया की जाएगी। बेदखली की कार्यवाही के दौरान परियोजना के अधिकारियों के साथ एडीएम रेखा एस चौहान, सीओ सिटी सुरेंद्र कुमार के साथ कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ एक बटालियन पीएसी बल मौजूद रहा। हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in