Auraiya: Prime Minister inaugurated rail traffic between Bhaupur-Khurja section through video conference
Auraiya: Prime Minister inaugurated rail traffic between Bhaupur-Khurja section through video conference

औरैया : प्रधानमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से भाऊपुर-खुर्जा खंड के बीच रेल यातायात का किया शुभारंभ

औरैया, 29 दिसम्बर (हि.स.)। जनपद के कंचौसी स्टेशन से फूलों से सजा नया इलेक्ट्रिक डबल इंजन दो मालगाड़ी जोड़कर दिल्ली की ओर 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से रवाना हुआ। दिल्ली की तरह मालगाड़ी को बीच में लगा इंजन खीच रहा था। यह चौदह सौ मीटर लम्बी 120 कोच की कोयला लदी गाड़ी थी, जिसको स्टेशन पर झंडी दिखाने के लिए डीएफसी की कार्यदाई संस्था टाटा एडिशा ने अलग से कर्मचारी रखा है। अभी कंचौसी के पास रानेपुर बान अंडर पास के पास न्यू कंचौसी के नाम से स्टेशन बनाई जा रही है। जबकि औरेया जिले में कंचौसी-फफूंद स्टेशनों के बीच न्यू फफूंद स्टेशन सूखमपुर गांव के पास बनाना प्रस्तावित है। जिले में न्यू अछल्दा स्टेशन सामहों अछल्दा के बीच काफी हिस्सा बन कर तैयार है। इन्ही स्टेशनों से तैयार माल लोडिंग कर मालगाड़ी से गन्तव्य को भेजा जायेगा। ट्रेन के पीछे एक डिब्बे में डीएफसी अधिकारियों का निरीक्षण कोच भी गाड़ी में मौजूद रहा। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in