auraiya-outgoing-pradhan-threatened-to-contest-district-panchayat-elections-sp39s-shelter-reached
auraiya-outgoing-pradhan-threatened-to-contest-district-panchayat-elections-sp39s-shelter-reached

औरैया : जिला पंचायत चुनाव लड़ने पर निर्वतमान प्रधान को मिली धमकी, पहुंचा एसपी की शरण

औरैया, 31 मार्च (हि.स.)। थाना फफूंंद क्षेत्र में जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहे निवर्तमान प्रधान को विपक्षियों द्वारा जान से मारने की धमकी मिली है। बुधवार को उम्मीदवार ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय को प्रार्थना पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की। विकासखंड भाग्यनगर थाना फफूंंद क्षेत्र के ग्राम नगला पाठक निवासी निवर्तमान ग्राम प्रधान आशुतोष मिश्रा पुत्र स्व सरोज कुमार ने बुधवार को मुख्यालय पहुंचकर अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल को दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में कहा कि वह विकासखंड भाग्य नगर द्वितीय से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहा है। पीड़ित ने बताया कि मंगलवार 30 मार्च को शाम करीब 05.30 बजे अपने घर से फफूंंद जा रहा था। उसी समय मानदास बाबा के मंदिर पर बैठे गांंव के ही तीन नामजद व चार अज्ञात लोगों ने उसकी कार को रोक लिया। कार में उसके अलावा कार चालक विट्टू था। तभी दो नामजद लोगों ने तमंचा निकालकर उसकी कनपटी पर लगा दिया। श्री मिश्रा का आरोप है कि उसके साथ मारपीट भी की गई। वहीं, जान से मारने की धमकी देने के साथ ही दबंगों ने गाली-गलौज करते हुए कहा कि यदि पीड़ित ने जिला पंचायत सदस्य का पर्चा भरा या वोट मांगने क्षेत्र में निकला तो परिवार को गांंव में नहीं रहने देंगे और जान से मार देंगे। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in