auraiya-mp-devendra-singh-bhole-inaugurated-atal-tinkerink-lab
auraiya-mp-devendra-singh-bhole-inaugurated-atal-tinkerink-lab

औरैया : सांसद देवेन्द्र सिंह भोले ने अटल टिंकरिंक लैब का किया उद्घाटन

औरैया, 27 जनवरी (हि.स.)। श्री केवलानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज स्थित अटल टिंकरिंग लैब जो भारत सरकार के नीति आयोग से स्वीकृति किया गया है जिसका लोकार्पण सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने किया। अटल टिंकरिंग लैब का उद्घाटन कर विद्यालय व क्षेत्र के बालक बालिकाओं के लिए शिक्षा व्यवस्था के पहले पायदान से विज्ञान तकनीक का प्रशिक्षण प्राप्त करने का रास्ता सुगम हो गया। मुख्य अतिथि सांसद ने उद्घाटन समारोह में बोलते हुए कहा कि, अटल टिंकरिंग लैब भारत सरकार द्वारा देश की शिक्षा व्यवस्था में पैराडायम शिफ्ट लाने के मकसद से लांच की गई है। विद्यार्थियों के बीच नवीनतम रचनात्मक और वैज्ञानिक पहलुओं को बढ़ावा देना इसका मुख्य मकसद है। विद्यालय के संरक्षक संत शरण अवस्थी ने कहा कि अटल टिंकरिंग प्रयोगशाला की स्थापना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को ऐसा कौशल प्रदान करना और उन्हें उस प्रौद्योगिकी तक पहुँच प्रदान करना है जो उन्हें समाधान प्रस्तुत करने में सक्षम बनाएगी। इन प्रयोगशालाओं का लक्ष्य 500 समुदायों और स्कूलों में 250,000 युवाओं को भविष्य के लिये अभिनव कौशल प्रदान करना है। विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष राजेश कुमार अग्निहोत्री ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि विज्ञान में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों के लिए बहुत अच्छा होगा। कहा कि वह अटल टिंकरिंग लैब में प्रशिक्षण पाकर आसानी से रोजगार पा सकेंगे उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता समाजसेवी उद्योगपति कौशल किशोर गुप्ता ने की। समारोह में प्रमुख रूप से वैज्ञानिक बृजेश दीक्षित प्रधानाचार्य, कुलदीप दुबे, अरुण कुमार त्रिपाठी, भाजपा नेता व सदस्य जिला पंचायत मंजू सिंह, जिला महामंत्री भाजपा कौशल राजपूत, प्रबंधक संत कुमार गुप्ता, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, भाजपा नेता विजय शंकर अग्निहोत्री, विकास गौर, श्यामू सिंह, संजय शुक्ला प्रधान आदि लोग उपस्थित रहे। अतिथियों का आभार प्रदर्शन विद्यालय के संरक्षक संत शरण अवस्थी ने किया। कार्यक्रम का संचालन रामजी मिश्रा ने किया। हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in