auraiya-minister-of-state-for-agriculture-gets-corona-vaccine-with-his-wife
auraiya-minister-of-state-for-agriculture-gets-corona-vaccine-with-his-wife

औरैया : कृषि राज्यमंत्री ने पत्नी संग लगवाया कोरोना का टीका

औरैया, 01 अप्रैल (हि.स.)। प्रदेश सरकार के कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत ने गुरुवार को पत्नी राधा के साथ सीएचसी दिबियापुर पहुंचकर कोरोना की वैक्सीन लगवाए। दोनों को अधीक्षक डा जितेंद्र यादव की देखरेख में टीका लगा। वैक्सीन लगवाने के बाद कृषि राज्य मंत्री ने कहा कि मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन सुरक्षित है। उन्होंने सभी से वैक्सीन लगवाने के लिए अपील की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोरोना से लड़ाई के लिए वैक्सीनेशन का कार्य तेज हो गया है। कोरोना की वैक्सीन लगवाएं और भारत को कोरोना मुक्त बनाएं। प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि मेड इन इंडिया वैक्सीन का आना, देश के वैज्ञानिकों के प्रयासों का परिणाम और प्रधानमंत्री के देशवासियों की सलामती के संकल्प का पुख्ता प्रमाण है। श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री विकास और सुशासन का प्रामाणिक ब्रांड बन गए हैं। मोदी ने बिना किसी भेदभाव के समावेशी विकास और सर्वस्पर्शी सशक्तीकरण के संकल्प के जरिये हर जरूरतमंद तक विकास की रोशनी पहुंचाने का सफल प्रयास किया है। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in