auraiya-little-children-surrender-by-breaking-the-piggy-bank-for-the-construction-of-shri-ram-temple
auraiya-little-children-surrender-by-breaking-the-piggy-bank-for-the-construction-of-shri-ram-temple

औरैया : नन्ने-मुन्ने बच्चों ने श्री राम मंदिर निर्माण के लिए गुल्लक तोड़कर किया समर्पण

औरैया, 25 फरवरी (हि.स.)। एक विचित्र पहल सेवा समिति ने गुरुवार क्रॉनिक एकैडमी, औरैया में अयोध्या में निर्माणाधीन श्री राम लला के मंदिर हेतु समिति के सदस्यों द्वारा समर्पण निधि के माध्यम से आर्थिक सहयोग किया गया, जिसके अंतर्गत छोटे बच्चों ने भी अपनी छोटी-छोटी बचत वाली गुल्लक फोड़कर मर्यादा पुरुषोत्तम राम के मंदिर निर्माण हेतु समर्पण निधि में सहयोग किया। आयोजन में समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने कहा कि श्री राम जन्मभूमि पर भव्य श्री राम मंदिर भारतीय मन की सास्वत प्रेरणा है, इसके लिए श्री राम भक्तों ने लगभग 492 वर्षों तक अनवरत संघर्ष किया, उसके उपरांत श्रद्धा, आस्था और विश्वास की विजय हुई श्री राम मंदिर जन्मभूमि में भव्य मंदिर बनने के साथ-साथ जन-जन के हृदय मंदिर में श्री राम एवं उनके जीवन मूल्यों की प्रतिष्ठा हो, दान भारतीय सनातन समाज की पुरातन विशेषता रही है, यह मानव जीवन का सामाजिक कर्तव्य ही माना गया है, भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण हेतु समस्त समाज के वर्गो हेतु सात्विक दान का आग्रह एवं हृदय से सहयोग हेतु आह्वान किया गया था। जिसके अंतर्गत अयोध्या में ऐतिहासिक बहु प्रतीक्षारत श्री राम लला के निर्माणाधीन मंदिर हेतु समर्पण निधि अभियान के माध्यम से नगर के प्रमुख समाजसेवी संगठन विचित्र पहल, औरैया के सदस्यों के माध्यम से निम्नलिखित दानवीरों ने स्वेच्छा से आर्थिक सहयोग कर रुपया 25 हजार रुपये श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा नामित-बैंक, शाखा-अयोध्या में भेजा गया। समर्पण निधि कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शारदा गुप्ता, कपिल गुप्ता, दामिनी गुप्ता, मास्टर विदित एवं मास्टर सास्वत, अनुराग गुप्ता, काजल पोरवाल, महिला शाखा तुलसी की अध्यक्ष बबिता, शाखा की संरक्षक लक्ष्मी बिश्नोई, सुनीता चौबे, शांति गुप्ता, मधु शर्मा, प्रेमलता गुप्ता, संगीता भदौरिया, सीता पोरवाल, गुड्डन गुप्ता, लक्ष्मी वर्मा, अखिलेश पोरवाल, मनीष पुरवार (हीरू), रानू पोरवाल, कृष्णा कुमार, अंशिका, अंश, नंदनी, लक्ष्मी आदि सदस्य मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार / सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in