Auraiya-Kanpur Dehat district to be developed from New Kanchausi railway station
Auraiya-Kanpur Dehat district to be developed from New Kanchausi railway station

न्यू कंचौसी रेलवे स्टेशन से औरैया-कानपुर देहात जिला का होगा विकास

- भाऊपुर अछल्दा स्टेशनों के बीच न्यू कंचौसी रेलवे स्टेशन से हो रहा डीएफसी ट्रेनों का संचालन औरैया, 17 जनवरी (हि.स.)। डीएफसी पूर्वी माल भाड़ा रेल ट्रेक पर माल गाडियो का संचालन तेजी से बड़ रहा है। अभी तक इस ट्रैक पर दो सौ से अधिक मालगाड़ी दोनों तरफ से निकाली गई है, जिनकी स्पीड सत्तर से सौ किलोमीटर के बीच रही है। अभी तक एक दिन में अधिक से अधिक दोनां तरफ से बीस ट्रेनों का संचालन हुआ है, जिसमें कोयला, लोहा, पत्थर, सीमेंट, अनाज आदि शामिल हैं जो भाऊपुर से खुर्जा के बीच यह ट्रैक संचालित हो रहा है न्यू कंचौसी स्टेशन भाऊपुर, अछल्दा के बीच का नवीन डीएफसी स्टेशन हैं जिस पर बड़ा लोडिंग यार्ड बनाया जा रहा है। जो कंचौसी रेलवे स्टेशन से दो किलोमीटर दूर बान रानेपुर गांव जो कंचौसी नगर पंचायत गठन की एरिया में आता है यहां से आने जाने के लिए रोड बनाया जा रहा है। कानपुर देहात के रनियां कारखानां का उत्पादन व दूध खोया चावल आलू आदि फसलों के साथ-साथ औरेया जिले के घी, सब्जी व गेल एनटीपीसी एवं प्लास्टिक सिटी, यूएम पावर प्लांट से तैयार माल भविष्य में यहां से बाहर बाजार में भेजने का साधन सुलभ होगा। इन प्रोजेक्टां को जोड़ने के लिए न्यू कंचौसी रेलवे स्टेशन से रेलवे लाइन बिझाई जायेगी। जिसके लिये यूएम पावर परियोजना द्वारा दो वर्ष पहले डी एफ सी से करार किया गया है न्यू कंचौसी स्टेशन पर ड्यूटी कर रहे स्टेशन मास्टर सिद्धार्थ द्विवेदी ने बताया कि इस ट्रैक पर मार्च तक एक दिन में सौ ट्रेन निकालने की तैयारी है जो तेज गति से चलेगी। इसलिए इसके नजदीक के निवासी ट्रैक पार करने वाले लोग किसी घटना के बचने के लिए दूर रहे, इसका पूरा संचालन डीएफसी का है। सुरक्षा के लिए निजी कंपनी के गार्ड रखे गए है इस ट्रैक से निकलने वाली ट्रेनों का किराया भारतीय रेल से अनुबंध के अनुसार लिया जायेगा। हिन्दुस्थान समाचार /सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in