auraiya-gram-panchayat-officer-suspended-for-negligence-in-the-work-of-gaushala
auraiya-gram-panchayat-officer-suspended-for-negligence-in-the-work-of-gaushala

औरैया : गौशाला के काम में लापरवाही बरतने पर ग्राम पंचायत अधिकारी निलंबित

औरैया, 22 जून (हि. स.)। जनपद के विकास खण्ड अछल्दा की ग्राम पंचायत पाता के गांव सरैया में स्थित गौशाला में सोमवार को बीमार पड़ी गाय की देर रात्रि मौत हो गई थी जिसको सुबह गड्ढा खुदवाकर गड़वाया गया। मंगलवार को डीएम औरैया शुनील कुमार ने निरीक्षण किया निरीक्षण में अधिकतर कमियां मिलने के कारण ग्राम पंचायत अधिकारी को निलंबित करते हुए पशु चिकित्सक का वेतन रोकने के आदेश दिए। गौशाला में पानी भरे होने पर नाराजगी जताई तथा तहसीलदार गौतम सिह व लेखपाल शैलेन्द्र सिह को आदेश दिया की पास में पड़ी चारा गाह की भूमि पर तालाब खुदवाया जाए तालाब की मिट्टी को गौशाला में जहा पर गड्ढे है वहा डाला जाए तथा तालाब खोदने के वाद उसमे पानी भरवाया जाए बाकी चाराह गाह की जमीन पर हरा चारा बोया जाए जिससे गायों को हरा चारा मिल सके व पानी भी तालाब में एकत्रित हो सके। सेवादारों को एक हफ्ते के अंदर भुगतान किया जाए। गौशाला की टूटी पड़ी बाउंड्री को तत्काल बनवाया जाए। सेवादारों के बैठने के लिए छाई की व्यवस्था की जाए साथ ही बाउंड्री के किनारे किनारे पेड़ लगाए जाएं। मौके पर 23 गौवंश मिले जब की जिलाधिकारी को 35 गाय बताई गई थी। गायों के टैग नही लगे हुये थे,गौशाला का निरीक्षण रजिस्टर भी मेन्टेन नही था। जिस पर नाराजगी जताते हुये पशु चिकित्सा अधिकारी अछल्दा का वेतन रोकने के आदेश दिए। भंडार ग्रह में जाकर देखा तो केबल एक दिन का भूसा बचा हुआ था तथा दाना नही था। नाराजगी जताते हुये तत्काल प्रभाव से ग्राम पंचायत अधिकारी मनीष यादव को सस्पेंड कर दिया। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए इस गौशाला की स्थित एक दम सही हो जाये में दोबारा फिर इस गौशाला में निरीक्षण करने आऊंगा। हिन्दुस्थान समाचार / सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in