auraiya-district-press-club-rallied-over-breaking-traditions
auraiya-district-press-club-rallied-over-breaking-traditions

औरैया : टूटती परंपराओं को लेकर जिला प्रेस क्लब हुआ लामबंद

- टूटती परंपरा देख प्रेस क्लब के पदाधिकारी हुए लामबंद औरैया, 10 फरवरी (हि.स.)। नगर पालिका परिषद द्वारा प्रत्येक वर्ष लगाई जाने वाली शरदोत्सव प्रदर्शनी की परंपरा को टूटता हुआ देख प्रेस क्लब के पदाधिकारी लामबंद हो गए। इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपते हुए शरदोत्सव प्रदर्शनी लगाए जाने की मांग की। प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने कहा कि पिछले 70 वर्षों से यह परंपरा अनवर चली आ रही है। इसलिए वह अपने स्तर से इस परंपरा को टूटने से बचाने और जनपद की धरोहर को दोबारा से शुरू कराएं। बुधवार को जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुनील गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रवेश चतुर्वेदी, आय-व्यय निरीक्षक जाहिद अख्तर, सर्वेश्वर शुक्ला के अलावा महामंत्री अमित श्रीवास्तव के नेतृत्व में दो दर्जन से अधिक पत्रकार जिला अधिकारी सुनील कुमार वर्मा से मिले। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की कि अनवरत 70 वर्षों से चली आ रही इस प्रदर्शनी को वह लगाए जाने का आदेश पारित करें। जिससे कि परंपरा टूटने से बचाया जा सके। जिला प्रेस क्लब के संरक्षक सुरेश मिश्रा ने जिला अधिकारी से मांग की प्रदर्शनी में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, कव्वाली, मुशायरा, संगीत सम्मेलन जैसे कई मनोरंजन कार्यक्रम होते हैं। जिसे सुनने के लिए आसपास के लोग भारी संख्या में आते हैं। यदि यह परंपरा टूट गई तो लोगों को आघात पहुंचेगा। संरक्षक राजीव शुक्ला ने कहा कि प्रदर्शनी में दूरदराज से लोग अपनी दुकानें लगाकर रोजगार लेते हैं। जिससे वह साल भर अपने परिवार का भरण पोषण कर पाते हैं। इसलिए परंपरा को अनवरत जारी रखना जिला अधिकारी होने के नाते आपका कर्तव्य है। इसलिए इस परंपरा को टूटने न दिया जाए। पत्रकार साथियों ने एक स्वर में जिलाधिकारी से शरदोत्सव प्रदर्शनी लगाए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि गौरवशाली संस्कृति परंपरा यह हमारे जनपद की धरोहर है। इसलिए इसे किसी भी कीमत पर नहीं रुकना चाहिए। इस दौरान मुख्य रूप से दीपेंद्र सिंह, सौरभ तिवारी, आशीष तिवारी, अमित चौबे, रामनरेश तिवारी, सौरभ गुप्ता, हिमांशु गुप्ता, विशाल त्रिपाठी, कमलेश पोरवाल के अलावा दो दर्जन से अधिक पत्रकार मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार / सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in