auraiya-car-carrying-kidnapped-girl-including-kidnappers-fell-into-yamuna-river-four-killed
auraiya-car-carrying-kidnapped-girl-including-kidnappers-fell-into-yamuna-river-four-killed

औरैया : अपहरण कर छात्रा को ले जा रही कार अपहरणकर्ताओं समेत यमुना नदी में गिरी, चार की मौत

- कार में छह लोग थे सवार, दो को जिंदा बचाया औरैया, 27 जनवरी (हि.स.)। अयाना थाना क्षेत्र के बबाइन गांव मंगलवार की देर शाम के पास पैंटून पुल से अनियंत्रित कार यमुना नदी में गिर गई। इस हादसे में कार सवार 6 लोगों में से पवन पुत्र विजय सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी निवरी थाना बिठौली जिला इटावा तथा ईशु पुत्र रामू बाजपेई उम्र 25 वर्ष निवासी औरैया को जिंदा बचा लिया गया। वही, सोनम पुत्री दुर्योधन सिंह राजावत उम्र 13 वर्ष निवासी सिन्डोस जनपद इटावा को भी जिंदा निकाला गया, लेकिन अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में उसकी मौत हो गई। मृतक सोनम कक्षा आठ की छात्रा थी। जबकि सौरभ सेंगर पुत्र कैलाश उम्र 25 वर्ष निवासी जूहीखा थाना अयाना जनपद औरैया तथा उत्पल पांडे पुत्र अजय पांडे उम्र 26 वर्ष निवासी सत्तेश्वर औरैया को 5 घंटे तक चले रेस्क्यू के बाद यमुना नदी से शव बरामद हुए। मृतकों के शवों को उनके परिवारी जन अपने-अपने घर ले गए।छठवें व्यक्ति विवेक तिवारी पुत्र अनाम उम्र 26 वर्ष निवासी कारियावाली जनपद इटावा की तलाश अभी भी जारी है। वहीं मृतक सोनम के पिता ने उक्त लोगों पर आरोप लगाते हुए बताया कि चूरेपुरा में भागवत का कार्यक्रम चल रहा था मेरी पुत्री भागवत सुनने गई थी। वहीं से उक्त लोगों द्वारा मेरी पुत्री को उठा ले गए। जिसमें एक व्यक्ति विवेक तिवारी निवासी करियावली को भलीभांति पहचानता हूं और मेरे मोबाइल पर उसकी फोन कॉल भी आई है। मेरी पुत्री की उम्र 13 वर्ष है तथा कक्षा आठ की छात्रा थी ।देर रात तक रेस्क्यू के दौरान घटनास्थल पर मौजूद क्षेत्राधिकारी अजीतमल कमलेश नारायण पांडे ने बताया कि एक अनियंत्रित कार यमुना नदी में गिर गई है जिसमें 2 लोगों को सकुशल निकाला गया है। रेस्क्यू के दौरान दो शव बरामद हुए तथा लड़की सोनम की गंभीर अवस्था को देखते हुए अस्पताल भेज दिया और एक की तलाश अभी भी जारी है। घटनास्थल पर एसओ अयाना ललित कुमार भारी पुलिस बल के साथ रात भर डटे रहे और बुधवार को भी लापता युवक की तलाश यमुना नदी में जारी है। पुलिस के मुताबिक मामला अपहरण से जुड़ा बताया जा रहा है। किशोरी के अपहरण कर ले जाते समय कार पीपे वाले पुल को पार करते समय यमुना नदी में जा गिरी थी, जिससे यह हादसा हुआ है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार /सुनील/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in