auraiya-bjp-mp-inaugurated-the-office-of-the-district-panchayat-candidate-by-cutting-the-lace
auraiya-bjp-mp-inaugurated-the-office-of-the-district-panchayat-candidate-by-cutting-the-lace

औरैया : भाजपा सांसद ने जिला पंचायत प्रत्याशी के कार्यालय का फीता काटकर किया शुभारंभ

औरैया, 14 अप्रैल (हि.स.)। जनपद में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर जनपद में सभी पार्टियों की गतिविधियां नामांकन प्रक्रिया शुरू होते ही तेज हो गई हैं। इसी के क्रम में बुधवार को जनपद औरैया और इटावा के संयुक्त रूप से सांसद और एससी एसटी आयोग के अध्यक्ष रामशंकर कठेरिया ने कस्बा सेंगनपुर में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी प्रियंका दुबे पत्नी राजकुमार दुबे पूर्व ब्लाक प्रमुख के चुनाव कार्यालय का विधिवत हवन पूजन कर फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर सांसद रामशंकर कठेरिया ने अपने उद्बोधन में बताया कि एससी एसटी आयोग के अध्यक्ष पद पर रहते हुए मैंने जिस तरीके से अपने जनपदों में विकास के लिए प्रयास किए हैं। उनमें इटावा, औरैया और जालौन की संयुक्त रूप से विशेष रुप से पिछड़े हुए क्षेत्र और जो क्षेत्र आज तक राजनेताओं के अथक प्रयासों के बावजूद भी पर्यटन क्षेत्र घोषित नहीं हो सका। लेकिन आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही जिस प्रकार से पंचनद धाम को सरकार द्वारा तरह-तरह की योजनाओं के द्वारा इस क्षेत्र को विकास के पथ पर ले जाने का जो प्रयास किया जा रहा है। उनमें पांच नदियों के संगम पर पंचनद धाम को टूरिस्ट हब बनाए जाने और पंचनद डैम की सौगात दिलाने की पुरजोर लोकसभा और राज्यसभा में आवाज बुलंद की जा रही है। भीखेपुर से जूहीखा मार्ग को जिस तरीके से राजकीय मार्ग घोषित कर उसे प्लास्टिक कोटेड बनाने की सरकार की मुहिम से लग रहा है। कहा कि, इस क्षेत्र का शीघ्र ही जीर्णोद्धार होने वाला है तथा यहां विकास की तरह-तरह की ठोस संभावनाएं दिखने लगी हैं। इसके अलावा उन्होंने बताया कि क्षेत्र में पेयजल और सिंचाई के पानी की भारी समस्या का शीघ्र समाधान किया जाएगा। पंचनद बांध द्वारा जिस तरीके से नहरें निकाल कर सिंचाई के साधन नहरों द्वारा इटावा, जालौन, औरैया और कानपुर को जोड़ते हुए जमीन को सिंचित करने का प्रावधान किया जा रहा है । आवागमन के साधनों से जोड़कर इटावा से औरैया से बिंदकी और दिबियापुर से औरैया से जालौन को रेलवे लाइन के जोड़कर औरैया को रेलवे सेंटर की सौगात देने की जो पुरजोर कोशिश की जा रही है। यह सभी योजनाएं अपने आप में काबिले तारीफ है। इससे भविष्य में पंचनद क्षेत्र, चंबल वैली को चौमुखी विकास के लिए सरकार प्रयासरत रहेगी। क्षेत्र में प्रबल जो भी संभावनाएं विकास की होगी उन पर जोर दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यदि इस क्षेत्र से प्रियंका दुबे भारी मतों से जीत कर के जिला पंचायत सदस्य बनती हैं तो मैं सांसद निधि से प्रथम बैठक में 10 करोड़ की सहायता क्षेत्र के विकास के लिए दूंगा, जो अपने में इस क्षेत्र के लिए बहुत ही बड़ी बात होगी। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों में विनोद कुमार दुबे, सौरभ भूषण शर्मा, नरेंद्र कुमार त्रिपाठी, विवेक पाठक, रजनीश पांडे, आसाराम राजपूत, अरविंद सिंह सेंगर, राजकुमार दुबे, शिव कुमार दुबे, संजय राजपूत, प्रभाकर त्रिपाठी, श्याम किशोर चौबे, मंडल मीडिया प्रभारी वीरेंद्र सिंह सेंगर (आईटी सेल) कार्यालय प्रभारी सोनेन्द चौबे और शिवम दीक्षित आदि उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार / सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in