atewa-raised-demand-for-restoration-of-old-pension-and-martyr-status-for-paramilitary-forces
atewa-raised-demand-for-restoration-of-old-pension-and-martyr-status-for-paramilitary-forces

अटेवा ने अर्द्धसैनिक बलों के लिए पुरानी पेंशन बहाली व शहीद का दर्जा देने की उठाई मांग

प्रयागराज, 14 फरवरी (हि.स.)। पेंशन बचाओ मंच अटेवा उत्तर प्रदेश द्वारा प्रत्येक जिला मुख्यालय पर पुलवामा में शहीद अर्धसैनिक बलों की याद में शांति मार्च व श्रद्धांजलि सभा कर अर्द्धसैनिक बलों के लिए पुरानी पेंशन बहाली तथा शहीद का दर्जा देने की मांग रविवार को उठाई। अटेवा प्रयागराज में जिला संयोजक अशोक कनौजिया के नेतृत्व में बालसन चौराहा से चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा तक शांति मार्च एवं श्रद्धांजलि सभा की गई। शासन से मांग की गई कि देश की सीमाओं पर अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले अर्द्धसैनिक बलों के लिए पुरानी पेंशन बहाल की जाए तथा उन्हें कागज पर भी शहीद का दर्जा मिले। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. हरि प्रकाश यादव ने कहा कि यह बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश के नेता स्वयं चार-चार पेंशन ले रहे हैं जबकि देश के लिए हर क्षण हर पल अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले अर्द्धसैनिक बलों के लिए पेंशन की व्यवस्था नहीं है। प्रदेश प्रवक्ता उपेंद्र वर्मा ने कहा कि विभिन्न राजनीतिक दलों ने कुर्सी तक पहुंचने के लिए इन जवानों का उपयोग किया। किन्तु कुर्सी मिलते ही उन शहीद जवानों को और उनके परिवार वालों को भूल चुके हैं। संचालन जिला महामंत्री कमल सिंह ने किया। इस मौके पर सुधीर गुप्ता, सुरेंद्र प्रताप सिंह, नीलम सिंह, नरेन्द्र बहादुर सिंह, अरुण कुमार सिंह, पुष्पलता सिंह, आशीष गुप्ता, जितेंद्र कुमार, राकेश यादव, अंजना सिंह, अंजुला दास, अजय विश्वकर्मा, कमलेश सिंह, मिथिलेश मौर्य, हरि शंकर, सचिन रावत, रंजना द्विवेदी, श्वेता श्रीवास्तव आदि कई लोग मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in