ateva-took-out-a-peace-march-in-honor-of-the-martyrs-of-pulwama
ateva-took-out-a-peace-march-in-honor-of-the-martyrs-of-pulwama

पुलवामा शहीदों के सम्मान में अटेवा ने शांति मार्च निकाला

बांदा,14 फरवरी (हि.स.)।संपूर्ण देश के जिला मुख्यालयों में अटेवा पेंशन बचाओ मंच के प्रदेशीय आवहन पर पुलवामा शहीदों की याद में शांति मार्च एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन आज जनपद मुख्यालय में अशोक के लाट के नीचे किया गया।जहां श्रद्धांजलि सभा में शहीदों को याद किया गया। मंडल अध्यक्ष विरेंद्र पटेल के नेतृत्व में जिला संयोजक अनूप सिंह आदि ने दोपहर में जीआईसी मैदान में एकत्र होकर शांति मार्च निकाला जो बाद में अशोक की लाट पर श्रद्धांजलि सभा में तब्दील हो गया। जहां शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि सभा में मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र पटेल ने अर्धसैनिक बलों के लिए पुरानी पेंशन की मांग करते हुए कहा कि जो लोग देश के लिए अपनी जान की बाजी लगा देते हैं तो क्या सरकार उनको पेंशन भी नहीं दे सकती है। जिला संयोजक अनूप सिंह ने मांग की कि सरकार अर्धसैनिक बलों की पुरानी पेंशन बहाल कर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करें क्योंकि पेंशन अर्धसैनिक बलों के मान सम्मान तथा स्वाभिमान का रक्षक है। सह संयोजक डीसी श्रीवास्तव ने जवानों के सम्मान में अटेवा मैदान में ,का नारा देते हुए कहा कि अटेवा तब तक संघर्ष करेगा जब तक कि अर्धसैनिक बलों को पेंशन बहाल नहीं कर दी जाती है। महासचिव जय नारायण श्रीवास् ने कहा कि यह कैसा न्याय है इस देश की सेवा में पूरी जिंदगी लगाने वाले जवानों को पेंशन नहीं और सांसद विधायक को एक दिन की भी पेंशन सेवा करने पर मिलती है। इनके अलावा श्रद्धांजलि सभा में भूषण पटेल, सीवी चक्रवर्ती, बाकर खान, संतोष सिंह, महेश सहित अमर सिंह यादव जेपी सिंह ने भी संबोधित किया। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in