विद्या भारती की पहल पर कोरोना काल में कर्मचारियों को वितरित किया राशन

at-the-initiative-of-vidya-bharati-ration-was-distributed-to-the-employees-during-the-corona-period
at-the-initiative-of-vidya-bharati-ration-was-distributed-to-the-employees-during-the-corona-period

हमीरपुर, 28 मई (हि.स.)। नगर के स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज हमीरपुर में आज विद्या भारती के पहल पर टोडी फाउन्डेशन एवं आर्या फैमिली फाउन्डेशन यूएसए के सौजन्य से हमीरपुर संकुल के अन्तर्गत कुरारा, हमीरपुर, सुमेरपुर, मौदहा, अतर्रा के सभी शिशु मंदिर एवं विद्या मंदिरों के वाहन चालक, परिचालक एवं कर्मचारियों को राशन वितरित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वन्दना से की गयी। इस कार्यक्रम में जनशिक्षा समिति कानपुर प्रान्त के प्रदेश निरीक्षक धीरेन्द्र सिंह एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक हमीरपुर के जिला संघचालक तथा पूर्व प्रधानाचार्य शारदादीन यादव उपस्थित रहें। कार्यक्रम में प्रदेश निरीक्षक ने कहा कि विद्या भारती के परिवार में सम्पूर्ण भारत वर्ष में 28 हजार विद्यालय संचालित हैं। इस कोरोना महामारी काल में अपने परिवार की चिन्ता रखते हुए विद्यालय परिवार मे भी कोई दिक्कत न हो इसलिए ऐसे कार्यक्रम पूरे देश में संचालित किये जा रहे है। इसके तहत सभी को राशन सामग्री में आटा, चावल, दाल, आलू, प्याज, तेल आदि का वितरण किया गया। जिला संघ चालक ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए हमें सोशल डिस्टेन्सिग का पालन करते हुए मास्क का प्रयोग करना है और नियमित अपने हाथ साबुन से धोना है। वैक्सिन लगवाना है और अपने आसपास पड़ोसियों को वैक्सिन लगवाने के लिए प्रेरित करना है। आभार प्रदर्शन विद्यालय के प्रधानाचार्य रामप्रकाश गुप्ता ने किया। कार्यक्रम का संचालन आचार्य बलराम सिंह ने किया। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in