assistant-commissioner-posted-in-excise-department-dies-from-corona
assistant-commissioner-posted-in-excise-department-dies-from-corona

आबकारी विभाग में तैनात असिस्टेंट कमिश्नर की कोरोना से मौत

लखनऊ, 22 अप्रैल (हि.स.)। आबकारी विभाग में तैनात असिस्टेंट कमिश्नर जितेन्द्र पाल की कोरोना से मौत हो गई है। उनके देहांत से पूरे आबकारी विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। आबकारी विभाग के अधिकारी जितेन्द्र पाल को कोरोना के लक्षण पाये गए थे। इसके बाद उन्हें खुद को होम आइसोलेट कर लिया था। परिजनों का कहना है कि देर रात को अचानक उनका ऑक्सीजन लेबल गिरता चला गया। उनकी यह हालत देखकर जब परिजन उन्हें पास के अस्पताल में लेकर पहुंचे तो वहां पर उन्हें वेंटिलेटर मुहैया नहीं हो सका। इसके बाद दूसरे अस्पताल में भी लेकर गए, लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। अस्पताल के बाहर मरीजों की लाइन लगी हुई है इस वजह से उन्हें वेंटिलेटर की व्यवस्था नहीं मिल सकी और जितेन्द्र पाल ने दम तोड़ दिया। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in