assassins-not-arrested-even-after-one-and-a-half-months-fiercely-uproar-at-ssp-office
assassins-not-arrested-even-after-one-and-a-half-months-fiercely-uproar-at-ssp-office

डेढ़ महीने बाद भी गिरफ्तार नहीं हुए हत्यारोपित, एसएसपी कार्यालय पर जमकर हंगामा

मेरठ, 01 अप्रैल (हि. स.)। मेडिकल थाना क्षेत्र में डेढ़ महीने पहले हुई बैंक के सिक्योरिटी गार्ड की हत्या का खुलासा पुलिस अभी तक नहीं कर पाई है। गुरुवार को पीड़ित परिजनों और छात्रों ने एसएसपी कार्यालय पर जमकर हंगामा किया। अधिकारियों ने आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। खरखौदा निवासी प्रवेश कुमार ने बताया कि उनका 24 वर्षीय बेटा ललित गोस्वामी एक निजी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड था। फिलहाल ललित सिंडीकेट बैंक में तैनात था। 18 फरवरी को कुछ दबंगों द्वारा मंगलपांडे नगर में ललित की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में उन्होंने प्रभात शुक्ला, शाहीन सहित कई लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। गुरुवार को परिजनों और छात्रों के साथ एसएसपी ऑफिस पर जमकर हंगामा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने अब तक एक भी आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया है। जब मेडिकल पुलिस से सवाल पूछा जाता है तो वह परिजनों को टरका देती है। यही नहीं पुलिस परिजनों से कह रही है कि वह खुद ही आरोपितों को पकड़कर थाने ले आएं। पुलिस के रवैए से गुस्साए छात्रों और परिजनों ने एसएसपी कार्यालय पर हंगामा करते हुए धरना दे दिया। मेडिकल पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए परिजनों ने एसओ मेडिकल को सस्पेंड किए जाने की मांग की। इस दौरान मृतक ललित की मां फूट-फूट कर रोई। हंगामे के चलते एसएसपी कार्यालय में काफी देर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा। बाद में मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने आरोपितों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in