एशियन डेवलपमेन्ट बैंक की सहयता से चल रहे कार्यों के लिए 150 करोड़ आवंटित
एशियन डेवलपमेन्ट बैंक की सहयता से चल रहे कार्यों के लिए 150 करोड़ आवंटित

एशियन डेवलपमेन्ट बैंक की सहयता से चल रहे कार्यों के लिए 150 करोड़ आवंटित

लखनऊ, 01जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में एशियन डेवलपमेन्ट बैंक के ऋण से सहायतित राज्य के विभिन्न जिलों में जारी कार्यों के लिए बुधवार को शासन द्वारा 150 करोड़ रुपये की धनराशि अवमुक्त की गई। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि एशियन डेवलपमेन्ट बैंक की सहायता से उप्र प्रमुख जिला मार्ग सुधार परियोजना के अन्तर्गत विभिन्न जिलों में सात कार्य चल रहे हैं। इन परियोजनाओं की स्वीकृत लागत 1614 करोड़ 46 लाख रुपये है। इनमें से 775 करोड़ 3 लाख 91 हजार रुपये की धनराशि अब तक आवंटित की जा चुकी है। प्रवक्ता के अनुसार उप मुख्यमंत्री श्री मौर्य के निर्देशों के क्रम में ही विश्व बैंक के ऋण से प्रस्तावित उप्र कोर रोड नेटवर्क डेवलपमेन्ट प्रोग्राम के अन्तर्गत स्वीकृत चार चालू कार्यों हेतु 40 करोड़ रुपये की धनराशि भी अवमुक्त की गई है। मार्ग चैड़ीकरण के इन चार कार्यों की कुल लम्बाई 262.38 किमी है तथा इनकी स्वीकृति व प्राविधिक लागत 1412 करोड़ 7 लाख 8 हजार रुपये है। इसके सापेक्ष अब तक 490 करोड़ 36 लाख 42 हजार रुपये की धनराशि अवमुक्त की जा चुकी है। इसके अलावा इण्डो-नेपाल बार्डर मार्ग निर्माण परियोजना की भूमि अध्याप्ति के दो चालू कार्यों हेतु शासन द्वारा पांच करोड़ 51 लाख रुपये की धनराशि अवमुक्त की गई है। इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश लोक निर्माण अनुभाग-12 द्वारा जारी कर दिये गये हैं। प्रवक्ता ने बताया कि उप मुख्यमंत्री ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे स्वीकृत धनराशि के व्यय के बारे में जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करें। हिन्दुस्थान समाचार/ पीएन द्विवेदी/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in