पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर पीसीआई का कड़ा रुख: अशोक नवरत्न
पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर पीसीआई का कड़ा रुख: अशोक नवरत्न

पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर पीसीआई का कड़ा रुख: अशोक नवरत्न

गाजियाबाद, 24 जुलाई (हि.स.)। प्रेस काउंसिल आफ इंडिया (पीसीआई) के सदस्य अशोक नवरत्न ने कहा कि पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या बहुत ही दुखद है। इस मामले में प्रेस काउंसिल आफ इंडिया कड़ा रुख अपनाएगी। शुक्रवार को गाजियाबाद पहुंचकर पीसीआई सदस्य ने पत्रकार की हत्या एवं साथ ही पुलिस व प्रशासन की भूमिका की जानकारी प्राप्त की। मीडिया सेंटर पहुंचे पीसीआई सदस्य अशोक नवरत्न ने शुक्रवार को कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा के लिए मजबूत कानून एवं सभी पत्रकारों के बीमा के लिए केंद्र सरकार से बात की जाएगी। उन्होंने पत्रकारों को इस मुद्दे पर एकजुट रहने को कहा। उन्होंने कहा कि पीसीआई पत्रकारों के साथ है। इस मौके पर पत्रकारों ने कहा कि यदि पुलिस शिकायत पर कार्रवाई करती तो विक्रम जोशी की जान बच जाती। उन्होंने मुआवजे की राशि भी बढ़ाकर 50 लाख रुपए करने की मांग की। साथ ही परिवार को सुरक्षा की भी व्यवस्था हो। पीसीआई सदस्य ने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा सर्वोपरि है। उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए पीसीआई कार्य कर रही है। इस मौके पर पत्रकार अशोक ओझा ने बताया कि पत्रकार विक्रम जोशी की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन मंगलवार 28 जुलाई को कविनगर स्थित चैधरी भवन में किया जाएगा। इस कार्यक्रम में केवल पत्रकार उपस्थित रहेंगे राजनीतिक दल का कोई कार्यकर्ता या पदाधिकारी मौजूद नहीं रहेगा। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in