Arunima Sinha Bhavan will open for gym and other sports from January 15
Arunima Sinha Bhavan will open for gym and other sports from January 15

जिम एवं अन्य खेलों के लिए 15 जनवरी से खुलेगा अरूणिमा सिन्हा भवन

-कोविड-19 के अनुपालन में भवन में प्रवेश मिलेगा -कुलपति प्रो- रविशंकर सिंह के निर्देश पर समय-सारणी जारी अयोध्या,12 जनवरी (हि. स.)। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ने पद्मश्री अरूणिमा सिन्हा भवन में स्थापित जिम एवं अन्य खेलों के प्रयोग के लिए 15 जनवरी से विश्वविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं के लिये खोल दिया जायेगा। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह के निर्देश पर क्रीड़ा प्रभारी समय सारणी जारी की। कोविड-19 के अनुपालन में जिम एवं अन्य खेलों के उपकरणों का प्रयोग किया जा सकेगा। विश्वविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी डाॅ. मुकेश वर्मा ने मंगलवार को बताया कि कुलपति प्रो. सिंह के आदेश पर शीतकालीन एवं ग्रीष्मकालीन समय सारणी जारी कर दी गई है। शीतकालीन में प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक अधिकारी एवं कर्मचारी 8 बजे से 9 बजे तक विश्वविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण के लिए खुला रहेगा। सायं 04 बजे से 5 बजे तक समस्त छात्राएं एवं 5 बजे से 6 बजे तक समस्त छात्र जिम का प्रयोग कर सकेंगे। ग्रीष्मकालीन में अधिकारी एवं कर्मचारीगण के लिए 6 बजे से 7 बजे तक, 7 बजे से 8 बजे तक समस्त प्राध्यापकों के लिए एवं सायं 5 बजे से 6 बजे तक छात्राएं एवं 6 बजे से 7 बजे से छात्र जिम का प्रयोग कर सकते है। डाॅ0 वर्मा ने बताया कि जिम एवं अन्य खेलों के प्रयोग के लिए 15 जनवरी से सभी को मास्क एवं सेनिटाइजर के साथ आना होगा। कोविड-19 के प्रोटोकाल का पूरी तरीके से पालन कराया जायेगा। इस सम्बन्ध में सभी विभागों को पत्र के माध्यम से सूचित कर दिया गया हैं। हिन्दुस्थान समाचार/पवन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in