arunanchal-yatra-from-gujarat-reached-kushinagar-people-gathered-to-welcome
arunanchal-yatra-from-gujarat-reached-kushinagar-people-gathered-to-welcome

कुशीनगर पहुंचे गुजरात से अरुणांचल यात्रा, स्वागत में उमड़े लोग

- युवाओं में साहस का संचार करेगी यात्रा - रजनीकांत कुशीनगर, 04 फरवरी (हि.स.)। गुजरात से सुदूर पूर्व अरुणाचल की यात्रा पर निकले साइकिल यात्रियों का गुरुवार शाम को कुशीनगर पहुंचने पर लोगों ने जबरजस्त स्वागत किया। मुख्य स्वागत कार्यक्रम विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी के आवास पर किया गया। क्रीड़ा भारती और टाइगर ग्रुप ऑफ एडवेंचर नागपुर के संयुक्त तत्वावधान में गुजरात के द्वारिका से अरुणांचल प्रदेश के ईटानगर तक जा रहे साइकिल यात्रियों का स्वागत करते विधायक ने कहा, यह यात्रा युवाओं में साहस का संचार करेगी। विधायक बोले कि, हमारा देश विविधताओं से भरा है। संस्कृति, खान-पान, रहन-सहन,भाषा, बोली, पहनावा, नेचर सब भिन्न है। ऐसे में यात्री विविधताओं से परिचित होंगे ही, लोगों को एक सूत्र में पिरोने का भी कार्य करेंगे। उन्होंने यात्रियों को शुभकामनाएं दी। छह सदस्यीय टीम के ग्रुप लीडर 62 वर्षीय सेवानिवृत्त इंजीनियर रविन्द्र तरारे ने बताया कि इस यात्रा का अनौपचारिक शुभारम्भ 16 जनवरी को हेडगेवार स्मृति मंदिर रेशम बाग नागपुर से क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय सहमंत्री प्रसन्न जी हरदास ने किया था। 3900 किमी यात्रा का औपचारिक प्रारम्भ 19 जनवरी को द्वारिका से हुआ था। समापन 13 फरवरी को इटानगर में होगा। यात्रा का उद्देश्य स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, ईंधन संरक्षण, शरीर व मन को स्वच्छ रखने के लिए साइकिलिंग को बढ़ावा देना आदि है। यात्रा में संदीप वैद्य, प्रसाद देशपांडेय, श्रीकांत यूके, विजय भाष्कर, नामदेव राउत शामिल हैं। स्वागत करने वालों में शिवदत्त यादव, डॉ. अरुण कुमार प्रजापति, बीएन मिश्र, दिव्येन्दु मणि त्रिपाठी, अनिल कुमार मिश्र, पवन उपाध्याय, ओमप्रकाश जायसवाल, शिवम उपाध्याय, एसपी सिंह, गुड्डू गुप्त, राधे यादव, राजेश गुप्त, विवेक गोंड आदि दर्जनों युवा शामिल रहे। हिन्दुस्थान समाचार/गोपाल/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in