arto-team-reached-barabanki-to-investigate-up-ambulance-case
arto-team-reached-barabanki-to-investigate-up-ambulance-case

उप्र : एम्बुलेंस प्रकरण की जांच करने बाराबंकी पहुंची एआरटीओ टीम

बाराबंकी, 06 अप्रैल (हि.स.)। मुख्तार अंसारी का एम्बुलेंस प्रकरण में मंगलवार को एआरटीओ की टीम जनपद पहुंची। टीम ने पंजाब से लायी गई एम्बुलेंस का चेचिस नम्बर, मॉडल नम्बर, समेत अन्य चीजों की जांच की। एआरटीओ के साथ पुलिस प्रशासन की टीम भी मौजूद रही। इस प्रकरण में एक आरोपित राजनाथ यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि एम्बुलेंस प्रकरण की जांच के लिए एक क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ नवीन सिंह के नेतृत्व में एक टीम बनायी गई थी। जो मामले की जांच के लिए पंजाब गई थी। जानकारी मिली है कि, मोहाली कोर्ट में जिस नम्बर की एम्बुलेंस में बैठकर मुख्तार अंसारी कोर्ट में पेश हुआ था वह पंजाब के रूपनगर थाना से करीब तीन किलोमीटर दूर स्थित नानक ढाबे पर खड़ी मिली। उसे सदर थाना रोपड़ में ले जाया। जांच के लिए बाराबंकी पहुंची टीम ने एम्बुलेंस को कब्जे में लेकर जनपद ले आयी। पुलिस का कहना है कि तकनीकी तौर पर एम्बुलेंस बुलेटप्रूफ नहीं है। एसपी ने बताया कि, इसी प्रकरण की जांच के लिए बाराबंकी पुलिस की एक टीम ने मऊ पहुंचकर डा. अलका से पूछताछ की थी। जिसमें उन्होंने कई राज खोले। डा. अलका के बयान को आधार बनाते हुए पुलिस ने राजनाथ यादव, शोएब उर्फ बॉबी, सैयद फिरोज हसन और काशिफ वकील हिरासत में ले लिया था। जबकि राजनाथ यादव को पुलिस ने जेल भेज दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/हरिराम/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in